HomeखेलIND vs AUS 3rd T20: ऋतुराज के शतक पर भारी पड़ा मैक्सवेल...

IND vs AUS 3rd T20: ऋतुराज के शतक पर भारी पड़ा मैक्सवेल का सैकड़ा, अकेले दम पर भारत के जबड़े से छीनी जीत

Published on

न्यूज डेस्क
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी-20 मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ के शतक पर मैक्सवेल की 104 रन की नाबाद पारी भारी पड़ी। गायकवाड़ ने नाबाद 123 रनों की पारी खेली थी, जो भारत के काम नहीं आ सकी। मैक्सवेल ने 48 गेंदों में 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 104 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। यह उनके टी20 करियर का चौथा शतक है। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मैक्सवेल ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।


ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले में जीत हासिल कर खुद को सीरीज में जीवित रखा है। नंबर चार पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों को दोबारा जगाया, जो धीरे-धीरे खत्म होती जा रही थी। मैक्सवेल ने आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में मैक्सवेल ने स्टैंड्स में मौजूद भारतीय फैंस को पूरी तरह से खामोस करवा दिया।


मैक्सवेल के अलावा ट्रेविस हेड ने 18 गेंद पर 35 और कप्तान मैथ्यू वेड 16 गेंद पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने दो, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और अक्षर पटेल ने एक -एक विकेट झटके। प्रसिद्ध कृष्णा की इस मैच में जमकर धुनाई हुई। उन्होंने अपने चार ओवर में 68 रन लुटाए। सीरीज का चौथा मैच एक दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा।


इससे पहले भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंद में 123 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 13 चौके लगाए। गायकवाड़ के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 29 गेंद पर दो सिक्स और पांच चौके की मदद से 39 और तिलक वर्मा 24 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन, एरॉन हार्डी और जेसन बेहरेनडॉर्फ को एक-एक विकेट मिला।

Latest articles

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...

बच्चों को कफ सिरप देने का सही उम्र

बच्चों को कफ सिरप देने की क्या है सही उम्र? एक्सपर्ट से जानेंभारत एक...

More like this

 अब इस दिन होगा महागठबंधन में सीटों का बंटवारा,आज दिल्ली में फिर नहीं बनी बात

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आखिरी दौर की बातचीत...

गाजा में बंदूकें खामोश हैं, बंधक वापस आ गए, ट्रंप का इजरायली संसद में जोरदार भाषण

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल-हमास में बंधकों की रिहाई और शांति समझौता होने के...

इन नंबरों पर भूलकर भी ना करें कॉल, वरना NIL हो जाएगा बैंक अकाउंट का बैलेंस

जब हमें किसी कंपनी के कस्टमर केयर या सर्विस केयर नंबर खोजने होते हैं,...