न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी’ के पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कुछ ही देर में भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाद भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है। अगर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना चाहता है, तो उन्हें इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
इस मैच के लिए रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं हैं, तो उनकी जगह पर जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। उम्मीद है कि 24 नवंबर को रोहित भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। साथ ही अंगूठे में लगी चोट के कारण शुभमन गिल भी इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। बता दें दो दिन पहले हुई असामयिक बारिश के कारण पर्थ स्टेडियम के ग्राउंडस्टाफ़ पिच को अपनी इच्छित स्थिति में तैयार नहीं कर सके, लेकिन इसके बाद तेज़ धूप ने पिच को सख्त और बेहतर बना दिया है। अब पिच से अच्छी गति, उछाल और कैरी की उम्मीद की जा रही है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
भारत- केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।