न्यूज डेस्क
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। रविवार को यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100*) के शतकों के दम पर भारत ने अपनी पारी 487/6 पर घोषित की। इसके बाद 534 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 12 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई थी।
भारत के लिए दूसरी पारी में जायसवाल ने 161 रन बनाए। उन्होंने 297 बॉल पर 161 रन की पारी खेली। उन्हें मिचेल मार्श ने उन्हें स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले मैच में शतक जमाया। वे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर (1977) और एस जयसिम्हा (1968) ने यह कारनामा कर चुके हैं।
विराट कोहली ने दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली। उनकी यह टेस्ट करियर का 30वां शतक है। वे सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (29 शतक) से आगे निकल गए हैं।
विराट कोहली ने 143 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 100) की शतकीय पारी खेली। नीतीश कुमार रेड्डी ने आतिशी अंदाज में 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 38) रन बनाये। भारत ने विराट कोहली का शतक बनने के साथ 134.3 ओवर में छह विकेट पर 487 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को बुमराह के कहर का फिर सामना करना पड़ा। बुमराह ने पहले ही ओवर में नेथन मैकस्वीनी (शून्य) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद चौथे ओवर में कप्तान पैट कमिंस (दो) को मोहम्मद सिराज ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में बुमराह ने मार्नस लाबुशेन (तीन) को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया। दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर अपने तीन विकेट गवांकर दिए हैं। उस्मान ख्वाजा (नाबाद तीन) क्रीज पर मौजूद है।
इससे पहले भोजनकाल के बाद देवदत्त पडिक्कल (25) दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने यशस्वी के साथ 74 रन की साझेदारी की। 94वें ओवर में मिचेल मार्श ने यशस्वी को आउट किया। यशस्वी ने 297 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (161) रनों की पारी खेली। भारत ने 313 के स्कोर पर दो विकेट गंवाए थे। लेकिन इसके बाद 321 स्कोर तक भारत ने पांच विकेट गंवा दिए थे। ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल एक-एक रन बनाकर आउट हुए।
भारत ने चायकाल तक पांच विकेट पर 359 रन बनाए। भारत ने तीसरे दिन 172 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अभी स्कोर में 29 रन जुडे थे कि मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल (77) को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच आउट कर 201 रनों की साझेदारी को तोड़ा। इस दौरान यशस्वी जयसवाल ने अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपने शतक को पूरा करने के लिए 205 गेंदों का सहारा लिया। इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये देवदत्त पडि़क्कल ने जयसवाल के साथ संभल कर खेलते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया।
भोजनकाल तक भारत ने एक विकेट पर 275 रन बना लिये और उसकी बढ़त 321 रनों की हो गई है। भोजनकाल के समय यशस्वी जयसवाल (नाबाद 141) और देवदत्त पडि़क्कल (नाबाद 25) रन बनाकर क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नेथन लायन को दो विकेट मिले। वहीं मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जॉश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले भारत की पहली पारी: 58.3 ओवर में 150 रन पर सिमट गई थी। नीतीश रेड्डी 41, पंत 37 रनों की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने 29 रन देकर चार विकेट अैार मिशेल स्टार्क ने 14 रन देकर दो विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 51.2 ओवर में 104 रन पर ढ़ेर हो गई थी। मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 26 रन बनाए थे, वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 30 रन देकर पांच विकेट और हर्षित राणा ने 48 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।