HomeखेलIND vs AFG: टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर में जीता तीसरा...

IND vs AFG: टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर में जीता तीसरा टी20 मुकाबला, अफगानिस्तान का किया सूपड़ा साफ

Published on

न्यूज डेस्क
भारत ने तीन टी20 मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान को हरा कर क्लीन स्वीप कर दिया है। पहला और दूसरा टी20 छह-छह विकेट से जीतने के बाद टीम इंडिया ने तीसरे टी20 में डबल सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हरा दिया। दोनों टीमें 20-20 ओवर के बाद 212-212 रन बना पाई थीं और मुकाबला टाई हो गया।

इसके बाद इस मैच में दो सुपर ओवर देखे गए जो इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार देखा गया है। इससे पहले किसी भी इंटरनेशनल मैच में दो सुपर ओवर नहीं हुए थे। पहले सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 16 रन बनाए। भारत ने भी इस सुपर ओवर में 16 रन बनाए। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर हुआ जिसमें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाए। इस बार रोहित शर्मा ने ये रन बचाने की जिम्मेदारी रवि बिश्नोई को दी। बिश्नोई दूसरे सुपर ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और अफगानिस्तान की टीम उनके फिरकी में फंस गई। तीन गेंद में ही उन्होंने मोहम्मद नबी और रहमनुल्लाह गुरबाज के दो विकेट लिए। एक सुपर ओवर में किसी एक टीम के दो विकेट गिरने पर पारी वहीं समाप्त हो जाती है।

इससे पहले इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। फरीद अहमद ने यशस्‍वी जायसवाल (4) को मोहम्‍मद नबी के हाथों कैच आउट कराया। विराट कोहली को अहमद ने पहली ही गेंद पर इब्राहिम जदरान के हाथों कैच आउट करा दिया। कोहली पहली बार टी20 इंटरनेशनल करियर में गोल्‍डन डक पर आउट हुए। शिवम दुबे (1) को अजमतुल्‍लाह ओमारजई ने विकेटकीपर रहमानुल्‍लाह गुरबाज के हाथों कैच आउट करा दिया। संजू सैमसन भी गोल्‍डन डक पर आउट हुए। उन्‍हें फरीद अहमद ने पहली गेंद पर मोहम्‍मद नबी के हाथों कैच आउट कराया। 22 रन पर चार विकेट गंवाकर संकट में फंसी भारतीय टीम को कप्‍तान रोहित शर्मा (121*) और नए फिनिशर रिंकू सिंह (69*) ने बाहर निकाला।

213 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी अफगानिस्‍तान को रहमानुल्‍लाह गुरबाज (50) और इब्राहिम जदरान (50) ने 93 रन की साझेदारी करके शानदार शुरुआत दिलाई। कुलदीप यादव ने 11वें ओवर में गुरबाज को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर ने जदरान को स्‍टंपिंग कराकर अफगानिस्‍तान को दूसरा झटका दिया। सुंदर ने अजमतुल्‍लाह ओमारजई को खाता भी नहीं खोलने दिया और पहली गेंद पर बिश्‍नोई के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरी सफलता दिला दी।

107 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्‍तान की तरफ से गुलबदीन नईब और मोहम्‍मद नबी ने मोर्चा संभाला। नईब (55) और नबी (34) ने चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। वॉशिंगटन सुंदर एक बार फिर नबी को आवेश खान के हाथों कैच आउट कराया। फिर करीम जन्‍नत (2) को संजू सैमसन ने सटीक थ्रो मारकर रन आउट कर दिया। आवेश खान ने नजीबुल्‍लाह जदरान (5) को कोहली के हाथों कैच आउट कराकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद गुलबदीन नईब ने अकेले ही बाजी पलट दी और स्‍कोर 212 रन पर बराबर कर दिया। नईब ने केवल 23 गेंदों में चार चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। भारत की तरफ से वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिए आवेश खान और कुलदीप यादव करे एक-एक विकेट हासिल हुआ।

 

Latest articles

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...

आतंक के आका सुन लें, वे हमेशा हारेंगे’, पीएम मोदी ने कारगिल में कहा

पीएम मोदी द्रास पहुंच चुके हैं। यहां उन्होंने वॉर मेमोरियल में कारगिल युद्ध में...

More like this

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

Google Maps Update: गूगल मैप में आए ये 6 धांसू फीचर्स, अब नहीं आएगी सफर

न्यूज डेस्क अब गूगल मैप्स फॉर व्हीकर चालकों को संकरी सड़क या कहीं भी पतली...

कोरियोग्राफर फराह खान की मां का निधन, 2 हफ्ते पहले मनाया था 79वां बर्थडे, लिखा था भावुक पोस्ट

न्यूज डेस्क फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक फराह खान और उनके निर्देशक भाई साजिद...