HomeखेलICC World Cup 2023, PAK vs NZ: 401 रन बनाकर भी हारा...

ICC World Cup 2023, PAK vs NZ: 401 रन बनाकर भी हारा न्यूजीलैंड, कुदरत के निजाम और DLS मैथर्ड से जीता पाकिस्तान

Published on

न्यूज डेस्क
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचा आसान हो गया है। पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो था, जिसमें पाक ओपनर फखर जमान 155.56 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 126 रन बनाकर हीरो बने। फखर ने अपनी पारी में 8 चौके और 11 छक्के लगाए। इस दौरान कप्तान बाबर आजम ने 6 चौक और 2 छक्कों की मदद से 66 रन बनाकर उनका साथ दिया और अपनी टीम को सेमीफाइनल की रेस में बरकार रखा। न्यूजीलैंड की इस हार के बाद सेमीफाइनल की दौड़ बेहद रोचक हो गयी है।


टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने स्कोरबोर्ड पर 401 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, मगर बारिश ने कीवियों से उनकी मेहनत छीन ली और डकवर्थ लुईस के आधार पर पाकिस्तान 21 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। हांलाकि इस हार के साथ अब भी उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। दरअसल, बारिश के चलते मैच जब दोबारा रोका गया, तब पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में एक विकेट खोकर 200 रन बना लिए थे। डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर पाकिस्तान 21 रन से आगे था। मैच जब तय समय तक शुरू नहीं हो पाया, तो ऑफिशियल्स ने पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया।

बारिश के कारण पहली बार खेल रुकने तक पाकिस्तानी टीम 21.3 ओवर में 160 रन बनाकर डकवर्थ लुईस पद्धति स्कोर में 10 रन से आगे चल रही है। मैच दोबारा शुरू जरूर हुआ, लेकिन चार से पांच ओवर के भीतर ही दोबारा बारिश हो गई। इस बीच फखर जमां ने स्पिनर ईश सोढ़ी को एक ओवर में तीन छक्के मारकर मैच पूरी तरह अपने पाले में डाल दिया। इस विशाल रन चेज में पाकिस्तान ने सूझबूझ दिखाते हुए अपने विकेट बचाकर रखे और रनरेट गिरने नहीं दिया। एकमात्र विकेट अब्दुल्ला शफीक के रूप में गिरा, जबकि फखर जमां 126 और कप्तान बाबर आजम 66 रन बनाकर नाबाद लौटे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 401 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए रचिन रवींद्र ने शतक जड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, चोट के बाद मैदान में वापसी कर रहे टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा डेवोन कॉनवे ने 35, मार्क चैपमैन ने 30, ग्लेन फिलिप्स ने 41 और मिचेल सैंटनर ने नाबाद 26 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद वसीम जूनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रऊफ को 1-1 विकेट मिला।

Latest articles

रेवंत रेड्डी के हाथ तेलंगाना की कमान ,सात को लेंगे सीएम की शपथ 

अखिलेश अखिल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे। कांग्रेस शीर्ष कमान की मुहर रेवंत के...

चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी को वायनाड छोड़ने की नसीहत

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब...

कांग्रेस की चालाकी पर भारी पड़े अखिलेश नीतीश और ममता

बीरेंद्र कुमार झा विपक्षी राजनीतिक दलों ने कई महीने पहले जोर-जोर से एक गठबंधन बनाया था और...

राजस्थान में सीएम की रेस में पांच चेहरे ,मोदी और शाह का पसंद कौन ?

अखिलेश अखिल राजस्थान में बीजेपी की जीत के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा इसको लेकर हलचल...

More like this

रेवंत रेड्डी के हाथ तेलंगाना की कमान ,सात को लेंगे सीएम की शपथ 

अखिलेश अखिल तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी होंगे। कांग्रेस शीर्ष कमान की मुहर रेवंत के...

चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद राहुल गांधी को वायनाड छोड़ने की नसीहत

बीरेंद्र कुमार झा राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद अब...

कांग्रेस की चालाकी पर भारी पड़े अखिलेश नीतीश और ममता

बीरेंद्र कुमार झा विपक्षी राजनीतिक दलों ने कई महीने पहले जोर-जोर से एक गठबंधन बनाया था और...