HomeखेलICC Team of the Year: ICC ने चुनी साल 2023 की बेस्ट...

ICC Team of the Year: ICC ने चुनी साल 2023 की बेस्ट प्लेइंग 11, रोहित शर्मा बने वनडे टीम के कप्तान, विराट समेत 6 भारतीय भी शामिल

Published on

न्यूज डेस्क
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साल 2023 वन डे टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। इस खास टीम में भारत के 6 खिलाड़ी अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं तो वहीं 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के भी दो खिलाड़ी वनडे टीम ऑफ द ईयर में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। न्यूजीलैंड के एक खिलाड़ी को इस टीम में जगह मिली है। आईसीसी ने कप्तान और ओपनर के तौर पर रोहित को चुना है तो वहीं शुभमन गिल भी बतौर ओपनर इस टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाने वाले ट्रेविस हेड भी इस टीम में शामिल हैं।

विराट कोहली नंबर 4 पर तो वहीं न्यूजीलैंड के डेरिल मिशेल नंबर 5 पर इस टीम में शामिल हैं। बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप में कोहली ने विराट परफॉर्मेंस कर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी। डेरिल मिशेल का भी परफॉर्मेंस 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में शानदार रहा है।

इन सबके अलावा आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल किया है। वहीं, मार्को जानसेन भी तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल हैं। आईसीसी ने वनडे टीम ऑफ द ईयर में स्पिनर के तौर पर एडम जैम्पा और कुलदीर यादव को जगह दी है। वही, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी भी इस टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। बता दें कि वनडे वर्ल्डकप में शमी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था और वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। पाकिस्तान का कोई भी ​खिलाड़ी इस टीम में जगह बनाने में असफल रहा है।

2023 आईसीसी वनडे टीम ऑफ द ईयर:

रोहित शर्मा (कप्तान) भारत, शुभमन गिल (भारत), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), विराट कोहली( भारत) , डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड), हेनरिक क्लासेन (साउथ अफ्रीका), मार्को यानसेन (साउथ अफ्रीका), एडम जैम्पा (ऑस्ट्रेलिया) , मोहम्मद सिराज (भारत), कुलदीप यादव, (भारत) , मोहम्मद शमी (भारत)

इसके अलावा आईसीसी ने साल 2023 के लिए टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का ऐलान कर दिया है। इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। वहीं, भारत के 2 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। इंग्लैंड के भी 2 खिलाड़ी इस टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। दूसरी ओर श्रीलंका और न्यूजीलैंड का एक-एक खिलाड़ी इस टीम में शामिल है।

2023 टेस्ट टीम ऑफ द ईयर:

उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया) दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका), केन विलियमसन (श्रीलंका), जो रूट (इंग्लैंड), ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया), रविंद्र जडेजा (भारत), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर, ऑस्ट्रेलिया), पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया, कप्तान), रविचंद्रन अश्विन (भारत), मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) और स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)।

Latest articles

मुस्लिम लीग और जिन्ना के दबाव में वंदे मातरम का बंटवारा हुआ,पीएम मोदी का बड़ा बयान

लोकसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा की शुरुआत...

स्मार्टफोन को डैमेज कर देंगी ये गलतियां, आखिरी वाली मिस्टेक तो 99% लोग करते हैं

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है। हम इससे फोटो...

बंगाल चुनाव की वजह से सदन में हो रही चर्चा, प्रियंका का पीएम मोदी पर सीधा निशाना

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सदन में वंदे मातरम पर चर्चा में हिस्सा लिया।...

आंख के सामने अचानक छा जाता है अंधेरा, कहीं इन बीमारियों की शुरुआत तो नहीं

आंखों के सामने अचानक अंधेरा छा जाना किसी के लिए भी डरावना अनुभव हो...

More like this

मुस्लिम लीग और जिन्ना के दबाव में वंदे मातरम का बंटवारा हुआ,पीएम मोदी का बड़ा बयान

लोकसभा में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर हुई चर्चा की शुरुआत...

स्मार्टफोन को डैमेज कर देंगी ये गलतियां, आखिरी वाली मिस्टेक तो 99% लोग करते हैं

आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का बहुत बड़ा हिस्सा बन गया है। हम इससे फोटो...

बंगाल चुनाव की वजह से सदन में हो रही चर्चा, प्रियंका का पीएम मोदी पर सीधा निशाना

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने सदन में वंदे मातरम पर चर्चा में हिस्सा लिया।...