न्यूज डेस्क
अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी है। आईसीसी के इस फैसले के बाद अब श्रीलंका की टीम एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल पाएगी। आईसीसी की बैठक में पाया गया कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड में वहां कि सरकार का हस्तक्षेप हो रहा है। जोकि आईसीसी के नियमों के खिलाफ है। ऐसे में आईसीसी को यह बड़ा कदम उठाना पड़ा।
गौरतलब है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका सरकार के बीच पिछले कई दिनों से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। श्रीलंका की सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट की मौजूदा संचालन समिति पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, और बीते गुरुवार को श्रीलंकाई सदन में पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें श्रीलंका की मौजूदा संचालन समिति को बर्खास्त करने का फैसला लिया गया।
श्रीलंका क्रिकेट में श्रीलंकाई सरकार द्वारा की गई इस दखल के बाद आईसीसी ने शुक्रवार को एक बैठक बुलाई, जिसमें श्रीलंका क्रिकेट की मौजूदा परिस्थितियों पर चर्चा की गई। आईसीसी ने एक बयान में कहा कि श्रीलंका क्रिकेट एक सदस्य के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का उल्लंघन कर रहा है। बयान में आगे कहा कि श्रीलंका बोर्ड अपने मामलों में सरकारी हस्तक्षेप को रोक नहीं पा रहा है। निलंबन की शर्तें आईसीसी बोर्ड द्वारा उचित समय पर तय की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि आईसीसी अगर किसी देश के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर देता है, तो वो देश बैन हटने तक किसी भी तरह के आईसीसी इवेंट का हिस्सा नहीं बन सकता है। इसका मतलब है कि अब जब तक श्रीलंका की सदस्यता को फिर से बहाल नहीं किया जाएगा, तब तक श्रीलंका की क्रिकेट टीम आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएगी।