HomeखेलICC ने जारी की नई T20I Rankings: भारत शीर्ष स्थान पर कायम,...

ICC ने जारी की नई T20I Rankings: भारत शीर्ष स्थान पर कायम, वेस्टइंडीज ने लगाई लंबी छलांग

Published on

न्यूज डेस्क
टी20 विश्व कप 2024 शुरू होने से पहले टीम इंडिया टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान पहुंच गयी है। टीम इंडिया के खाते में 264 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। वहीं, दो बार खिताब पर कब्जा जमा चुकी वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर पहुंच गई है। 2021 की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया 257 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, गत चैंपियन इंग्लैंड 254 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है।दक्षिण अफ्रीका सातवें स्थान पर खिसक गया है न्यूजीलैंड के 250 अंक हैं जबकि पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों के 244 अंक हैं। पाकिस्तान दशमलव की गणना में दक्षिण अफ्रीका से आगे है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने दो जून में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टूर्नामेंट का आगाज करने से पहले घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया जिसका उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला। ताजा अपडेट में बांग्लादेश और अमेरिका के बीच सीरीज तथा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच चल रही सीरीज के मैच के नतीजों को भी जगह दी गई।

भारत अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क स्टेडियम में करेगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला नौ जून को होगा। इसके बाद टीम ग्रुप ए में टूर्नामेंट के सह-मेजबान अमेरिका (12 जून) और कनाडा (15 जून) से खेलेगी। टूर्नामेंट में भारत का लक्ष्य आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करना होगा। टीम इंडिया ने पिछली बार 2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। तब से भारत 2023 में वनडे विश्व कप के फाइनल, 2015 और 2019 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल, 2021 और 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, 2014 में टी20 विश्व कप के फाइनल, 2016 और 2022 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहा है।

बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप -10 में दो भारतीय

आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। सूर्य कुमार यादव पहले और यशस्वी जायसवाल छठे स्थान पर हैं। रुतुराज गायकवाड़ 11वें नंबर पर हैं।

गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय

वहीं गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में दो भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में शामिल हैं. टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा अक्षर पटेल तीसरे नंबर पर है, वहीं रवि बिश्नोई पांचवें नंबर पर हैं। .

टॉप-10 बल्लेबाज

  • 01. सूर्य कुमार यादव (भारत)
  • 02. फिल साल्ट (इंग्लैंड)
  • 03. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान)
  • 04. बाबर आजम (पाकिस्तान)
  • 05. एडन मारक्रम (साउथ अफ्रीका)
  • 06. यशस्वी जायसवाल (भारत)
  • 07. जोस बटलर (इंग्लैंड)
  • 08. ब्रैंडन किंग (वेस्टइंडीज)
  • 09.रीजा हेंड्रिक्स (साउथ अफ्रीका)
  • 10. राइली रूसो (साउथ अफ्रीका)

टॉप-10 गेंदबाज

  • 01. आदिल रशीद (इंग्लैंड)
  • 02. वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
  • 03. अक्षर पटेल (भारत)
  • 04. महीश तीक्ष्णा (श्रीलंका)
  • 05. रवि बिश्नोई (भारत)
  • 06. जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
  • 07. राशिद खान (अफगानिस्तान)
  • 08. अकील हुसैन (वेस्टइंडीज)
  • 09. रीस टोप्ली (इंग्लैंड)
  • 10. तबरेज शम्सी (साउथ अफ्रीका)

Latest articles

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...

सावन में भगवान शिव शंकर की विशेष पूजा आराधना किए जाने के कारण

सावन का महीना कल से शुरू होने जा रहा है। वैसे तो हर महीने...

More like this

बिन बुलाए पहुंच जाते हैं पाकिस्तान, लेकिन मणिपुर के लिए टाइम नहीं’, खरगे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार वोटर लिस्ट सत्यापन (SIR) और मणिपुर...

 सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर…

मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सेट...

बुमराह की आंधी में उड़ी इंग्लैंड की टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे...