नई दिल्ली: पांचवा फुटबाल विश्वकप खेल रहे लियोन मेसी जब अर्जेंटीना से कतर के लिए उड़े थे थे तो उन्होंने यही सपना देखा था कि अपने अंतिम प्रयास मे वह इस ट्राफी को पहली बार उठाएंगे, लेकिन पहले ही मैच में सऊदी अरब की टीम ने उनके सपनों को रेगिस्तान में धंसा दिया है। अर्जेंटीना ने अगला मैच मैक्सिको से खेलना है। अगर उनकी टीम वह मैच भी हार जाती है तो मेसी का सपना हमेशा के लिए दफन हो जाएगा,क्योंकि यह उनका आखिरी विश्वकप है।
पहले हॉफ में पिछड़ने के बाद सऊदी ने की शानदार वापसी
लुसैस स्टेडियम में मंगलवार को खेले गये ग्रुप सी मुकाबले में सऊदी अरब ने पहले हॉफ में पिछड़ने के बावजूद अर्जेंटीना को हराकर विश्वकप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया है। इस हार ने 1990 विश्वकप की यादें ताजा कर दी हैं,जब 1986 में डिएगो माराडोना की कप्तानी में विश्वकप जीतने वाली अर्जेंटीना की टीम को अपने पहले ही मैच में कैमरून से हार झेलनी पड़ी थी।
अर्जेंटीना ने पहले हॉप में दिखाया चैपिंयन टीम तरह खेल
88 हजार दर्शकों की क्षमता वाले लुसैस स्टेडियम में अर्जेंटीना ने पहले हॉफ में एक चैंपियन टीम की तरह खेल दिखाया। दसवें मिनट में सऊदी के के सरद अब्दुल हमीद ने पेनाल्टी एरिया में फाउल ने अर्जेंटीना को पेनाल्टी मिली।
मेसी ने पेनाल्टी पर गोल दाग कर अर्जेंटीना को दिलायी बढ़त
अपना पांचवा विश्वकप खेल रहे मेसी ने पेनाल्टी पर गोल दाग टीम को बढ़त दिला दी। इसके अलावा लाउतारो माट्रिनेज ने तीन गोल किए,लेकिन रेफरी ने उन्हें आफसाइड करार दे दिया। पहले हाफ तक टीम ने दबदबा बनाए रखा लेकिन सऊदी की टीम ने दूसरे हाफ में मैच का रुख अपनी और मोड़ दिया।
अर्जेंटीना के दस शॉट आफसाइड दिये गये
पहले सहेल अल शेहरी ने 48वें मिनट में फेरास अल ब्रिकेन के पास पर बाक्स की बायीं और से गेंद को गोल पोस्ट में डाल टीम को बराबरी पर ला दिया। पांच मिनट बाद ही सऊदी के प्रसंशकों कों दोबारा जश्न मनाने का मौका मिला और सलेम अलदावसरी ने पेनाल्टी एरिया के कोने से शानदार किक लगाते हुए गोल कर टीम को 2—1 से बढ़त दिला दी। अर्जेंटीना टीम के दस शॉट आफसाइड दिये गये, जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ा।