न्यूज डेस्क
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में श्रीलंका को 190 रन से हरा दिया। इस जीत से मेजबान श्रीलंका ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने दूसरी पारी में पांच विकेट झटके। श्रीलंका को इंग्लैंड ने जीत के लिए रिकॉर्ड 483 रन का लक्ष्य दिया था। श्रीलंका लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन ही ढेर हो गई। मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 292 रन बनाए। पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले एटकिंसन ने दूसरी पारी में 62 रन देकर 5 विकेट चटकाए। दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने दोनों पारियों में शतक जड़कर टीम की बड़ी जीत की नींव रखी।
इससे पहले, श्रीलंका ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 53 रन पर करने के बाद प्रभात जयसूर्या (चार) का विकेट जल्दी ही गवां दिया। वह क्रिस वोक्स की गेंद पर दूसरे स्लिप में लपके गए। करुणारत्ने और एंजेलो मैथ्यूज (36) ने इसके बाद 55 रन की साझेदारी कर पारी को संवारा। करुणारत्ने टेस्ट में 54वीं बार अर्धशतक लगाने के बाद ओली स्टोन की उछाल लेती गेंद को संभालने में विफल रहे और गेंद उनके दस्तानों से टकराकर विकेटकीपर जैमी स्मिथ के हाथों में चली गई। लंच के विश्राम के बाद मैथ्यूज संभल कर बल्लेबाजी की जबकि दिनेश चांदीमल (58) ने आक्रामक रूख अपनाया। शोएब बशीर ने दोनों के बीच 59 रन की साझेदारी को मैथ्यूज को आउट कर तोड़ा। मैथ्यूज कवर क्षेत्र में वोक्स को आसान कैच देकर पवेलियन लौटे।
पहली पारी में शतक लगाने वाले गस एटकिंसन ने इसके बाद चांदीमल और कामिंदु मेंडिस (चार) को चलता कर इंग्लैंड की जीत लगभग पक्की कर दी। उन्होंने चाय के विश्राम के बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा की 50 रन की पारी को खत्म करने के साथ मिलन रत्नायके (43) के साथ आठवें विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी को तोड़ा। एटकिंसन ने इसके बाद रत्नायके को आउट कर पांचवीं सफलता हासिल की। इंग्लैंड के लिए वोक्स और स्टोन ने दो-दो विकेट लिए। सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार से द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।