HomeखेलEng vs SL: श्रीलंका ने अंग्रेजों से लिया दो हार का बदला,...

Eng vs SL: श्रीलंका ने अंग्रेजों से लिया दो हार का बदला, ओवल में तोड़ा इंग्लैंड का घमंड

Published on

न्यूज डेस्क
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला गया। सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद श्रीलंका ने इस मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया और दौरे का अंत जीत के साथ किया। श्रीलंका ने इस मैच को चार दिन के अंदर ही अपने नाम कर लिया। हालांकि इंग्लैंड इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने में कामयाब रही। लेकिन इंग्लैंड को इस हार से काफी नुकसान हुआ है।

इस जीत ने श्रीलंका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर पहुंचा दिया है। श्रीलंका ने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ते हुए टॉप-5 में जगह बनाई। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2023-25 चक्र में सात टेस्ट मैच में श्रीलंका ने तीन जीत हासिल की हैं और जीत का 42.86 प्रतिशत है, जबकि इंग्लैंड, 16 टेस्ट मैच में आठ जीत के साथ 42.19 जीत प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। साउथ अफ्रीका 38.89 जीत प्रतिशत के साथ सातवें स्थान पर मौजूद है।

इस मुकाबले के शुरुआती दो दिन इंग्लैंड की टीम हावी नजर आ रही थी। लेकिन तीसरे दिन से पूरा खेल बदल गया। श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने तीसरे दिन के खेल में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड टीम की दूसरी पारी को सिर्फ 156 रनों के स्कोर पर समेट दिया। यहीं से मुकाबले में श्रीलंका की टीम वापसी करने में कामयाब रही। उन्हें मैच की चौथी पारी में जीत हासिल करने के लिए 219 रनों का टारगेट मिला, जिसे श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया।

मेजबान इंग्लैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 325 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में 263 रन ही बना सकी थी। ऐसे में इंग्लैंड को पहली पारी के बाद 62 रनों की बढ़त हासिल हुई। लेकिन दूसरी पारी में टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा और पूरी टीम 156 रन पर ढ़ेर हो गयी। दूसरी पारी में इंग्लैंड के ना बल्लेबाज रन बना सके और ना ही गेंदबाज कुछ कमाल दिखा पाए, जिसके चलते इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

पाथुम निसांका इस मुकाबले में श्रीलंका की जीत के हीरो रहे। मुकाबले की आखिरी पारी में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया। पाथुम निसांका ने 124 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए और टीम को जीत तक पहुंचाया। उनकी इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। दूसरी और एंजेलो मैथ्यूज ने 61 गेंदों पर नाबाद 32 रन बनाए और निसांका का पूरा साथ दिया। वहीं, पाथुम निसांका ने मुकाबले की पारी पारी में भी अर्धशतक जड़ा था।

Latest articles

तीन लंबे साल इंतजार के बाद भारत-UK ट्रेड डील से इन सेक्टरों में आएगी बहार

करीब तीन साल तक चली लंबी बातचीत के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच...

तुर्की ने दुनिया के सामने पहली बार पेश किया लेजर टैंक, हवा में ही ड्रोन को कर देगा फ्राई

तुर्की ने हथियारों की दुनिया में एक नया 'आविष्कार' किया है। तुर्की ने पहली...

एकनाथ शिंदे को झटका, उनके विभागीय निर्णय पर CM देवेंद्र फडणवीस की मंजूरी जरूरी

महाराष्ट्र की महायुती सरकार में शामिल तीनों दलों के बीच लगातार अंदरूनी खींचतान और...

ठगी का अवैध दूतावास, ऐसे देश का राजदूत गिरफ्तार जो दुनिया में है ही नहीं

गाजियाबाद में एक अवैध दूतावास चलाने वाला हर्षवर्धन जैन खुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा,...

More like this

तीन लंबे साल इंतजार के बाद भारत-UK ट्रेड डील से इन सेक्टरों में आएगी बहार

करीब तीन साल तक चली लंबी बातचीत के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच...

तुर्की ने दुनिया के सामने पहली बार पेश किया लेजर टैंक, हवा में ही ड्रोन को कर देगा फ्राई

तुर्की ने हथियारों की दुनिया में एक नया 'आविष्कार' किया है। तुर्की ने पहली...

एकनाथ शिंदे को झटका, उनके विभागीय निर्णय पर CM देवेंद्र फडणवीस की मंजूरी जरूरी

महाराष्ट्र की महायुती सरकार में शामिल तीनों दलों के बीच लगातार अंदरूनी खींचतान और...