HomeखेलENG vs SL : 24 साल के बल्लेबाज ने वर्ल्ड क्रिकेट में...

ENG vs SL : 24 साल के बल्लेबाज ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका, तोड़ दिया 94 साल पुराना महारिकॉर्ड

Published on

न्यूज डेस्क
श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 358 रन बनाए। इसमें 111 रनों का योगदान जैमी स्मिथ ने दिया। स्मिथ ने शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। स्मिथ की यह पहली टेस्ट सेंचुरी है। वह इंग्लैंड की ओर से सबसे कम उम्र (24) में टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर बन गए हैं।

जेमी ने 136 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक ठोका। अपना शतक पूरा करने के दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का भी जड़ा। जेमी उस वक्त बल्लेबाजी करने आए जब इंग्लैंड ने 26 ओवर में 125 रन के भीतर अपने 4 बड़े बल्लेबाज खो दिए थे। इसके बाद मैदान जेमी स्मिथ का आगमन हुआ और चौके से अपना खाता खोल अपने इरादे साफ कर दिए। इसके बाद उन्होंने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचाया।

जेमी ने एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद हैरी ब्रूक अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पवेलियन लौट गए। इसके बाद आए क्रिस वोक्स भी सिर्फ 25 रनों का योगदान दे सके। एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद जेमी ने अपने रनों की रफ्तार को बनाए रखा और गस एटकिन्सन के साथ मिलकर 77वें ओवर में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ने का कारनामा किया। इस तरह जेमी इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 94 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले ये रिकॉर्ड लेस्ली एम्स के नाम था जिन्होंने साल 1930 में पोर्ट ऑफ स्पेन में मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 24 साल और 63 दिन की उम्र में टेस्ट सैकड़ा ठोका था। वहीं, अब जेमी स्मिथ ने महज 24 साल और 42 दिन की उम्र में ये बड़ा कारनामा कर दिखाया है।

जेमी स्मिथ इंग्लैंड के ऐसे तीसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने 21वीं सदी में मैनचेस्टर में टेस्ट शतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले एलेक स्टुअर्ट ने साल 2000 और 2002 में और बेन फोक्स ने 2022 में ये उपलब्धि अपने नाम की थी। अब इस क्लब में जेमी स्मिथ का नाम भी शुमार हो गया है। जेमी ने अपने चौथे टेस्ट में ही शतक जड़ने का कमाल कर दिया है।

जेमी दिसंबर 2022 के बाद से शतक बनाने वाले इंग्लैंड के पहले विकेटकीपर-बल्लेबाज भी बन गए हैं। बता दें, मैनचेस्टर में उनके कार्यवाहक कप्तान ओली पोप 18 महीने पहले रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाने के समय बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज खेल रहे थे।

Latest articles

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...

पावर बैंक में दिख रहे ये संकेत तो समझिए बन चुका है टाइम बम हो सकता है बड़ा हादसा

आज के समय में पावर बैंक हमारी रोजमर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन...

More like this

भूटान से दिल्ली पहुंचते ही सीधे LNJP पहुंचे पीएम मोदी,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को भूटान से दिल्ली लौट आए हैं। एयरपोर्ट पर उतरने...

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध पर खुलासा,तुर्की के जैश के हैंडलर से मिले थे उमर और मुजम्मिल

दिल्ली ब्लास्ट के संदिग्ध उमर मोहम्मद और मुजम्मिल शकील को लेकर बड़ा खुलासा हुआ...

बिहार में वोटिंग का फाइनल डेटा जारी, महिलाओं ने पुरुषों से कितना ज्यादा वोट डाला?

#Final #voting# data #release #Bihar## women #men बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों की...