Homeखेलदिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, लिखा इमोशनल...

दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, लिखा इमोशनल पोस्ट, कोच और फैंस को कहा शुक्रिया

Published on

न्यूज डेस्क
टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने खेल के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। कार्तिक ने सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वीडियो और नोट शेयर कर इसकी जानकारी दी। इस घोषणा में उन्होंने अपने कोच, सपोर्टिंग स्टाफ और अपने भी साथियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, पिछले कुछ दिनों में मुझे आपके प्यार, समर्थन और स्नेह से बहुत खुशी मिली है। इन भावनाओं को जगाने के लिए मैं सभी फैंस का दिल से धन्यवाद करता हूं।

दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘मेरे माता-पिता इन सभी वर्षों में मेरी ताकत और समर्थन के स्तंभ रहे हैं। और उनके आशीर्वाद के बिना मैं वह नहीं होता जो मैं हूं। मैं दीपिका का भी बहुत आभारी हूं, जो खुद एक पेशेवर खिलाड़ी हैं और जिन्होंने अक्सर मेरे साथ मेरी यात्रा में चलने के लिए अपना करियर होल्ड कर दिया।’

उन्होंने लिखा, कुछ समय से मैं इस बारे में सोच रहा था और अब मैंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं आधिकारिक रूप से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं और अब नए चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं। हमारे देश में लाखों लोग क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन मैं उन कुछ भाग्यशाली लोगों में से एक हूं, जिन्हें देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।

साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक साल 2007 में टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच के प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। उस साल उन्हें धोनी के बैक-अप के तौर पर टीम में लिया गया था। उसके बाद 2011 और 2015 विश्व कप के लिए वे टीम में जगह नहीं बना पाए और एक बार फिर से वर्ल्ड कप खेलने से चूक गए। हालांकि, 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप में उन्हें टीम में बतौर फिनिशर शामिल किया गया। हालांकि, वह अपने बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके।

15 साल के क्रिकेट करियर में कार्तिक टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। कार्तिक ने 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए। इसके अलावा 94 वनडे मुकाबलों में 1752 रन बनाए। वहीं, 60 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 142.61 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए।

Latest articles

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...

एमएलसी पद से हटाए गए लालू के करीबी सुनील सिंह

आरजेडी के एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह की सदस्यता बिहार विधान परिषद से समाप्त...

More like this

Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, सिंधु और शरत ने की भारतीय दल की अगुवाई

न्यूज डेस्क फ्रांस की राजधानी पेरिस में 33वें ग्रीष्मकालीन ओलपिंग खेलों की ओपनिंग सेरेमनी का...

Weather Forecast Today: देश के इन 10 राज्‍यों में जबरदस्‍त बारिश का अनुमान, जानिए आज कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

Weather Forecast Today देश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। कहीं...