न्यूज डेस्क
भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में होने वाला मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना रद्द घोषित कर दिया गया है। फ्लोरिडा में मैच से पहले काफी बारिश हुई थी जिस कारण मैदान गीला था। मैदानकर्मियों ने मैदान को सुखाने की काफी कोशिश की,लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। इस मुकाबले में टॉस भी नहीं हो सका और अंपायर ने दो बार मैदान का निरीक्षण करने के बाद मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने पहले ही सुपर 8 में जगह बना ली है जबकि कनाडा की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
सुपर-8 की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी कनाडा का यह टूर्नामेंट में आखिरी मुकाबला था। दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट से संतोष करना पड़ा। अमरीका और आयरलैंड का मैच भी मैदान गीला होने की वजह से नहीं हो पाया था। फ्लोरिडा में कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से मैदान पर कई जगह दलदल जैसी स्थिति हो गई है।
बता दें कि भारतीय टीम ग्रुप-ए से पहले ही सुपर आठ में प्रवेश कर चुकी है और इस मैच के रद्द होने से उस पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। अब भारतीय टीम सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी, इसके बाद 22 जून को दूसरा जबकि 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी।