न्यूज डेस्क
ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस फिलहाल भारत नही लौट रहे हैं। जिसके चलते नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान होंगे। स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत में दो टेस्ट मैच जीते हैं। इंदौर टेस्ट मैच में स्मिथ ने शानदार कप्तानी का नमूना पेश किया था। कमिंस अपनी मां की देखभाल के लिए दिल्ली टेस्ट खत्म होते ही स्वदेश लौट गये थे। उनके चौथे टेस्ट से पहले वापस आने की उम्मीद थी,लेकिन वह अभी भी मां के पास ही रुकेंगे। टेस्ट श्रृंखला के बाद कमिंस तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारत आएंगे या नहीं,इस पर अभी फैसला होना बाकी है।
ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी का मानना है कि चौथे टेस्ट में टीम के निचले क्रम के बल्लेबाजों को ज्यादा जिम्मेदारी उठाते हुए रन बनाने होंगे। अभी तक ऑस्ट्रेलिया के नंबर 8 से 11 के बल्लेबाजों ने सिर्फ पांच रन प्रति पारी की औसत से रन बनाए हैं वहीं पहले दो टेस्ट मैचों में भारत को जिताने का मुख्य काम निचले क्रम के बल्लेबाजों ने ही किया। अक्षर पटेल ने नागपुर और दिल्ली में शानदार अद्धशतक लगाये थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए निचले क्रम में कप्तान कमिंस ने दिल्ली में 33 और लियोन ने इस टेस्ट की पहली पारी में 10 रन बनाए थे।
स्मिथ की कप्तानी में छह साल भारत में जीता आस्ट्रेलिया
37 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 21 टेस्ट जिताने वाले स्मिथ ने इंदौर टेस्ट में न सिर्फ टीम को नौ विकेट से भारतीय धरती पर छह साल बाद जीत दिलाई थी बल्कि ऑस्ट्रेलिया को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह दिलाई। स्मिथ ने इंदौर में नॉथन लियोन का बेहतर इस्तेमाल करते हुए गेंदबाजी के अनुसार क्षेत्ररक्षण सजाया था। लियोन ने इस मैच में 11 विकेट लिए थे।
स्मिथ को भारत में पसंद है कप्तानी करना
इंदौर टेस्ट जीतने के बाद स्मिथ ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी कप्तानी का दौर चला गया है। यह कमिंस की टीम है,लेकिन स्मिथ ने यह जरूर कहा था कि पूरी दुनिया में भारत एक ऐसी जगह है जहां उन्हें कप्तानी करने में आनंद आता है। यहां पर हर गेंद चुनौती है।
पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी देखेंगे पहले दिन का खेल
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी एल्बानस दोनों देशों के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला के अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल को देखेंगे। चार मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला गुजरात के अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरू हो रहा है।