नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आज गुरुवार को ऐतिहासिक फैसला किया है। बीसीसीआई ने महिला क्रिकेटरों की मैच फीस को लेकर नई पॉलिसी लागू की है। अब महिला और पुरुष खिलाड़ियों को बराबर मैच फीस मिलेगी।
In a historic move BCCI announces equal pay for both men and women cricketers
Read @ANI Story | https://t.co/32phkNxWop#JayShah #BCCI #TeamIndia #HarmanpreetKaur #EqualPay pic.twitter.com/BlDflC7fZ9
— ANI Digital (@ani_digital) October 27, 2022
अब विराट, रोहित और मंधाना,हरमनप्रीत को मिलेगा समान वेतन
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम महिला और पुरुष खिलाड़ियों के बीच भेदभाव को खत्म करने की ओर बढ़ रहे हैं। अब स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ियों की पर मैच फीस रोहित शर्मा और विराट कोहली के बराबर होगी
महिला क्रिकेटरों की लंबे समय से थी मांग
काफी लंबे से पुरुष और महिला क्रिकेटरों की मैच फीस बराबर करने की मांग थी और अब बीसीसीआई ने इसे पूरा कर दिया है। जय शाह ने कहा,’मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बीसीसीआई भेदभाव के खिलाफ अहम कदम उठा रहा है। हम अपने कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के बीच वेतन को बराबर कर रहे हैं। अब से हर मैच के लिए पुरुष और महिला टीम की मैच फीस बराबर होगी।
अब हर टेस्ट खेलने के लिए मिलेंगे 15 लाख रुपए
गौरतलब है कि महिला क्रिकेटरों को अब हर टेस्ट मैच खेलने के 15 लाख रुपये मिलेंगे। एक वनडे खेलने के लिए महिला क्रिकेटरों को 6 लाख और टी20 मैच खेलने के लिए उन्हें 3 लाख रुपये मिलेंगे। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों की टेस्ट मैच फीस 4 लाख रुपये थी। जबकि प्रति वनडे मैच उन्हें 2 लाख और टी20 मैच खेलने के 2.5 लाख रुपये मिलते थे। इस अंतर को अब समाप्त कर दिया गया है।