HomeखेलAsian Champions Trophy 2024 Final: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 5वीं...

Asian Champions Trophy 2024 Final: भारतीय हॉकी टीम ने रचा इतिहास, 5वीं बार जीता खिताब; चीन को किया पस्त

Published on

न्यूज डेस्क
भारत ने चीन को 1-0 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब जीत लिया है। पहले तीन क्वार्टर गोल रहित रहने के बाद आखिरकार टीम इंडिया ने चौथे और आखिरी क्वार्टर में शानदार गोल करके 1-0 की बढ़त बनाई, जो अंत तक कायम रही। मैच का एकमात्र गोल भारत के जुगराज ने किया। यह इतिहास में कुल पांचवीं बार है जब भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। भारत अब तक टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम रही है, उन्होंने 26 गोल किए हैं और केवल पांच गोल खाए हैं। भारत ने सेमीफाइनल में कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। कप्तान हरमनप्रीत सिंह भी शीर्ष स्कोरर लिस्ट में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे और कुल सात गोल किए।

मैच की शुरुआत में चीन ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए भारतीय डिफेंस को बैकफुट पर ला दिया था। पहले ही क्वार्टर में भारत को 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों बार चीनी गोलची ने अपने गोल पोस्ट को सुरक्षित रखा। दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने गोल दागने का भरपूर प्रयास किया। मगर मैच का एकमात्र गोल 51वें मिनट में आया, जहां भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जुगराज को पास किया और उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट में धकेल कर शानदार गोल किया।

इस जीत के साथ भारत ने गोल्ड, चीन ने सिल्वर मेडल जीत लिया है। वहीं पाकिस्तान ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में दक्षिण कोरिया को 5-2 से हराया था। अंतिम क्षणों में चीन के खिलाड़ियों ने काफी देर तक गेंद की पोजेशन अपने पास रखी, लेकिन भारत का डिफेंस भी शानदार रहा। इससे पहले टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के दौरान भी भारत और चीन आमने-सामने आए थे, जहां टीम इंडिया ने 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी।

भारत ने यह टूर्नामेंट पांचवीं बार जीता, जिससे वे इस प्रतियोगिता के सबसे सफल देश बन गए। यह टूर्नामेंट 2011 में शुरू हुआ था। पाकिस्तान ने इसे तीन बार जीता है और दक्षिण कोरिया ने 2021 में ढाका में एक बार खिताब जीता था। भारत ने पिछला खिताब 2023 में चेन्नई में मलेशिया को 4-3 से हराकर जीता था, इस तरह से भारत ने खिताब को रिटेन किया है।

Latest articles

पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक जारी, जान गंवाने वालों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन में है। ...

इस बड़े रिकॉर्ड पर है विराट कोहली की नजरें, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रचेंगे इतिहास

गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स...

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है।पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय...

पहलगाम आतंकी वारदात के बाद जवाबी कार्रवाई की तैयारी में जुटा भारत

पहलगाम हमले को लेकर दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में शाम 6 बजे...

More like this

पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक जारी, जान गंवाने वालों के लिए रखा गया दो मिनट का मौन

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत एक्शन में है। ...

इस बड़े रिकॉर्ड पर है विराट कोहली की नजरें, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रचेंगे इतिहास

गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स...

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई ने उठाया बड़ा कदम

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाया है।पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय...