न्यूज डेस्क
श्रीलंका ने पाकिस्तान को एशिया कप 2023 के सुपर —4 मुकाबले में दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान का भारत के साथ फाइनल खेलने का सपना भी चकनाचूर हो गया। वर्षा से बाधित इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में सात विकेट खोकर 252 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 86 रन मोहम्मद रिजवान ने बनाए और वह अंत तक आउट नहीं हुए। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 47 रनों की पारी खेली। अब्दुलाह रिजवान ने भी 52 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका के लिए मथीशा पाथिराना ने तीन, प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। तीक्ष्णा और वेलालगे को एक-एक विकेट मिला।
श्रीलंका को आखिरी ओवर में आठ तो आखिरी बॉल पर दो रन बनाने थे और उसके सात विकेट भी गिर चुके थे, लेकिन चरिथ असलंका (नाबाद 49 रन) ने खुद पर दबाव नहीं आने दिया और दो रन लेते हुए अपनी टीम को 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया। अब 17 सितंबर को उसका सामना रिकॉर्ड सात बार की चैंपियन भारतीय टीम से होगा। खिताबी मुकाबला भी कोलंबो के इसी आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच के दौरान दो बार बारिश के कारण मैच रोका गया जिसके चलते ओवरों की संख्या घटा कर 42-42 ओवर किया गया । पाकिस्तान ने सात विकेट पर 252 रन बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका ने 253 रनों का विजय लक्ष्य आखिरी ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया। श्रीलंका की जीत में कुसल मेंडिस की भूमिका अहम रही जिन्होने एक छोर पर टिक कर खेलते हुये महत्वपूर्ण पारी को अंजाम दिया।
मेंडिस अपने तीसरे वनडे शतक के करीब आकर इफ्तिखार की गेंद पर हारिस को कैच थमा बैठे। उन्होने पहले पथुम निसंका (29) के साथ 57 रनो की साझेदारी की जबकि बाद में समराविक्रमा ने उनका भरपूर साथ दिया। मेंडिस ने अपनी उपयोगी पारी में 87 गेंद खेलकर आठ चौके और एक छक्का लगाया। पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने तीन विकेट और शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए। शादाब खान को एक विकेट मिला।