Homeखेलनामांकन दाखिल करने बाद बोले सुदर्शन रेड्डी- 'असहमति का सम्मान किया जाए

नामांकन दाखिल करने बाद बोले सुदर्शन रेड्डी- ‘असहमति का सम्मान किया जाए

Published on

उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार (21 अगस्त) को नामांकन दाखिल करने के बाद प्रतिक्रिया दी।उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति के बारे में नहीं,बल्कि पूरे देश की अवधारण के बारे में है, जहां संसद निष्ठा के साथ काम करे, असहमति का सम्मान किया जाए और संस्थाएं स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता के साथ लोगों की सेवा करें।

रेड्डी ने एक बयान में कहा कि आज, मुझे विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।मैंने यह नामांकन पत्र विनम्रता, जिम्मेदारी और हमारे संविधान में निहित मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की गहरी भावना के साथ दाखिल किया।

सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश, विधि के छात्र और इस गणराज्य की लोकतांत्रिक परंपराओं में निहित एक नागरिक के रूप में सार्वजनिक जीवन ने उन्हें यह सिखाया है कि भारत की असली ताकत प्रत्येक व्यक्ति की गरिमा, संवैधानिक नैतिकता की रक्षा और देश की विविधता में एकता में निहित है।

उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति के रूप में उपराष्ट्रपति पर संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं की रक्षा करने की जिम्मेदारी है। निर्वाचित होने पर, मैं निष्पक्षता, गरिमा और संवाद के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के साथ इस भूमिका को निभाने का संकल्प लेता हूँ।

रेड्डी का कहना है कि मैं विपक्षी दलों के नेताओं का मुझ पर भरोसा जताने के लिए और उन अनगिनत नागरिकों का भी तहे दिल से आभारी हूँ जो न्याय, समानता और सद्भाव के इस सामूहिक संघर्ष को प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि अपने संविधान में आस्था और अपने लोगों में आशा के साथ, मैं इस यात्रा पर निकल पड़ा हूँ। हमारी लोकतांत्रिक भावना हम सभी का मार्गदर्शन करती रहे।यही कामना है।

Latest articles

राहुल के दावों पर ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन,मेरा भारत में वोट डालना अविश्वसनीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वोट चोरी वाले आरोप को और तेज किया...

सुबह की चाय और टोस्ट बन सकते हैं सेहत के दुश्मन,एक्सपर्ट्स ने बताए इसके नुकसान

सुबह का समय एक कप गर्म चाय के साथ कुरकुरा टोस्ट का सेवन अब...

लैपटॉप की गंदी स्क्रीन को इन तरीकों से करें साफ, एकदम चमक उठेगी

लगातार यूज करने से लैपटॉप की स्क्रीन धूल और फिंगरप्रिंट आदि के कारण गंदी...

जंगलराज और सुशासन के बीच जनता की दीवार,महागठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को भागलपुर स्थित हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री...

More like this

राहुल के दावों पर ब्राजीलियन मॉडल का रिएक्शन,मेरा भारत में वोट डालना अविश्वसनीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वोट चोरी वाले आरोप को और तेज किया...

सुबह की चाय और टोस्ट बन सकते हैं सेहत के दुश्मन,एक्सपर्ट्स ने बताए इसके नुकसान

सुबह का समय एक कप गर्म चाय के साथ कुरकुरा टोस्ट का सेवन अब...

लैपटॉप की गंदी स्क्रीन को इन तरीकों से करें साफ, एकदम चमक उठेगी

लगातार यूज करने से लैपटॉप की स्क्रीन धूल और फिंगरप्रिंट आदि के कारण गंदी...