HomeखेलAFG vs SA: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे में पहली...

AFG vs SA: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, वनडे में पहली बार साउथ अफ्रीका को हराया

Published on

न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली जीत दर्ज कर ली है। 18 सितंबर (बुधवार) को शारजाह में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानी टीम ने साउथ अफ्रीका को बुरी तरह रौंद दिया। अफगानिस्तान ने घातक गेंदबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम को 106 रन पर ही ढेर कर दिया था। यह अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का वनडे फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर है। इसके बाद 4 विकेट खोकर 26 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। किसी भी फॉर्मेट में अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया है। दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 5 बार टकराई थीं, जिनमें सभी मौकों पर साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी थी, लेकिन अब ये सिलसिला ध्वस्त हो गया है।

इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो घातक साबित हुआ। फजलहक फारूकी और अल्लाह गजनफर की धारदार गेंदबाजी करते हुए पावरप्ले में साउथ अफ्रीका के 6 विकेट चटका दिए। वहीं पावरप्ले की अंतिम गेंद पर एंडिले फेहलुकवायो रन आउट हो गए। पहले 10 ओवर की समाप्ति पर साउथ अफ्रीका का स्कोर 36/7 था। इसके बाद वियान मुल्डर ने पारी को संभालने की कोशिश की, उन्होंने 52 रन की पारी खेलकर प्रोटियाज टीम को शर्मनाक स्कोर पर ऑलआउट होने से बचा लिया। उनके बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर ब्योर्न फोर्टेन (16) का था। वहीं 4 साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। अफगानिस्तान की ओर से फारूकी ने 4, गजनफर ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। 38 के स्कोर तक रहमानउल्लाह गुरबाज (0), रियाज हसन (16) और रहमत शाह (8) पवेलियन लौट गए थे।कप्तान हशमतउल्लाह शहीदी (16) भी कुछ खास नहीं कर पाए। उनका विकेट 60 रन के स्कोर पर गिरा। यहां से ऑलराउंडर्स की जोड़ी अजमतउल्लाह ओमरजई और गुलबदीन नईब ने पांचवें विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी कर अफगानिस्तान को ऐतिहासिक जीत दिला दी।ओमरजई 36 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे। वहीं गुलबदीन ने 27 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 34 रन की तेज पारी खेली, जिससे अफगानिस्तान ने 24 ओवर शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

Latest articles

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...

संभल नहीं जा सके राहुल-प्रियंका, प्रशासन ने रोका, लौट रहे दिल्ली

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार सुबह संभल जाने के लिए निकले...

More like this

संसद में संविधान के मुद्दे पर पीएम मोदी और राहुल गांधी आमने – सामने

इस समय संसद की शीतकालीन सत्र में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। भिन्न-भिन्न...

बॉलरों के जज्बे पर भारत के बैटरों ने फेरा पानी

भारत के शीर्ष क्रम बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड...

ममता बनर्जी द्वारा इंडिया गठबंधन को लीड करने की बात पर इंडिया गठबंधन में तकरार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी और एनडीए गठबंधन...