शारदीय नवरात्रि का त्योहार शुरू होने वाला है। त्योहार की चमक-दमक घर सजावट से लेकर अच्छे पकवानों और आपकी ड्रेसिंग से होती है। किसी भी फेस्टिवल के आते ही आपके मन में यह तो जरूर आता होगा कि इस त्योहार ऐसा क्या खास पहनें, जो सबसे हटके और अलग हो।
लेकिन बड़ी कोशिशों के बाद या तो आप पुराने फैशन रीपीट करते हैं।
या फिर कभी कभार कुछ नया ट्राई करते हैं।
लेकिन उसमें आप सबके बीच अपना जलवा बिखेरने में चूक जाते हैं।
खासकर कि महिलाओं में कपड़ो लेकर ज्यादा कॉम्पिटिशन रहता है।
अगर आप भी दुर्गा पूजा से लेकर दशहरे की ड्रेसिंग की तैयारी कर रही हैं, तो यहां से आप कुछ आइडियाज ले सकती हैं।