विकास कुमार
कन्नड़ सुपरस्टार यश को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर मूवी सीरीज ‘केजीएफ’ ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया है। सुपरस्टार यश का क्रेज आज सिर्फ साउथ ही नहीं, बल्कि नॉर्थ इंडिया तक दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है।
यही वजह है कि सुपरस्टार यश की अपकमिंग मूवीज को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है। हाल ही में खबरें सामने आईं कि सुपरस्टार यश निर्देशक प्रशांत वर्मा की अपकमिंग मूवी ‘जय हनुमान’ में नजर आ सकते हैं। यही नहीं, दावा किया जा रहा था कि वो इस मूवी में हनुमान का किरदार निभाते दिख सकते हैं। जैसे ही इन खबरों ने बज क्रिएट करना शुरू किया,तुरंत सुपरस्टार यश की ओर से बयान सामने आ गया है।
तेजा सज्जा की पिछली रिलीज हनु-मान की बंपर सक्सेस के बाद मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल का ऐलान कर दिया था। इस मूवी के सीक्वल का नाम ‘जय हनुमान’ रखा गया है। इस मूवी को जल्दी ही फ्लोर पर ले जाने की तैयारी है। ताजा खबरों के मुताबिक इस मूवी में यश भी नजर आ सकते हैं लेकिन इन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद कन्नड़ सुपरस्टार की टीम ने बयान जारी कर इन रिपोर्ट्स का खंडन कर दिया है। अब इस बीच मेकर्स ने अपनी इस अपकमिंग मूवी को लेकर में नजर आ सकते हैं। अब एक्टर के एक करीबी सूत्र ने इन रिपोर्ट्स का खंडन करते हुए कहा है कि वो इस मूवी का हिस्सा नहीं है।
यश से जुड़े करीबी सूत्र ने साफ किया है कि फिल्म स्टार इस वक्त सिर्फ अपनी अगली मूवी ‘टॉक्सिक’ को लेकर बिजी हैं। इस मूवी की निर्देशक गीतू मोहनदास हैं। इस मूवी का मेकर्स पहले ही धांसू ऐलान कर चुके हैं,फिल्म इन दिनों प्री-प्रोडक्शन फेज में हैं। इस मूवी को अगले साल 10 अप्रैल 2025 तक रिलीज करने की तैयारी में हैं। दिलचस्प बात ये है कि खुद यश इस फिल्म के साथ बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े हैं। इसके अलावा कन्नड़ सुपरस्टार यश के हाथ निर्देशक नीतेश तिवारी की मूवी ‘रामायण’ भी है, जिसमें वो रावण का किरदार निभाने वाले हैं,हालांकि अभी तक इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।