आजकल अलग-अलग तरह के डिजाइन मेहंदी में देखने को मिलते हैं और लोग अलग-अलग तरह के डिजाइन लगवाना पसन्द भी करते हैं। हाथों के अलावा पैरों में भी मेहंदी लगवाना आजकल बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। कई बार केवल पैरों की अंगुलियों पर ही मेहंदी लगाना बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
Foot finger mehndi design simple 2023
यह तो हम सभी जानते हैं कि मेहंदी को हर तीज-त्यौहार और फंक्शन के मौके पर हाथों और पैरों पर लगाई जाती हैं। वहीं पैरों की बात करें तो आजकल भरे डिजाइन से लेकर बेल डिजाइन की मेहंदी काफी चलन में नजर आ रही है।
Feet Finger Mehndi Design
इसलिए आज हम आपको दिखाने मेहंदी के कुछ ऐसे डिजाइंस जो खास पैरों की उंगलियों के लिए हैं। अगर आप भी मेहंदी लगाने का शौक रखते हैं, तो हम आपके लिए पैरों के लिए कुछ खास और बेहद ही आसान डिजाइन लेकर आए हैं।