विकास कुमार
बॉलीवुड की फिल्मों के जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली सोशल मीडिया पर अलग-अलग वजह से चर्चा में रहते हैं। संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग वेब सीरीज हीरामंडी से एक बार फिर लोगों के दिलों को जीतने की तैयारी कर रहे हैं। भंसाली की ये वेब सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच भंसाली अपनी एक पुरानी फिल्म को लेकर फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। भंसाली और सलमान खान काफी समय से साथ में फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ को लाने की तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि इंशाअल्लाह से सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है।
फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ से सलमान खान और आलिया भट्ट का नाम जोड़ा जा रहा है, लेकिन इसी बीच स्टारकास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। भंसाली की अगली फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग इसी साल से शुरू हो सकती है। लेकिन अभी तक स्टारकास्ट को लेकर कुछ फाइनल नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म से सलमान खान का पत्ता कट सकता है और शाहरुख खान की एंट्री हो सकती है। काफी समय से संजय लीला भंसाली और सलमान खान के बीच मनमुटाव की खबरें भी सामने आ रही थी। अब देखना होगा कि ‘इंशाअल्लाह’ के मेकर्स फाइनल स्टार कास्ट को लेकर कब खुलासा करते हैं।