अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की की तैयारियां अपने अंतिम दौर में हैं।रामलला के प्रति लोग के विभिन्न तरीकों से अपनी भक्तिभावना को प्रदर्शित कर रहे हैं। 22 जनवरी को देशभर में दीवाली जैसा माहौल होगा, अगर आप भी इस जश्न में शामिल होना चाहते हैं तो सीताराम के नाम की मेहंदी अपने हाथों पर लगा सकती हैं। देश दुनिया में इन दिनों रामलला की धूम मची हुई है। कई महिलाएं अयोध्या राम मंदिर की डिजाइन वाली साड़ियां खरीद रही हैं तो लड़कियों में इसका काफी उत्साह देखा जा रहा है। अगर आप भी 22 जनवरी को रामलला के नाम की मेहंदी लगाना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ शानदार मेहंदी डिजाइन लेकर आये हैं जो आपके हाथों की खूबसूरती को और अधिक निखार देंगी।