आजकल मंडला आर्ट मेहंदी डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि यह डिजाइन बेहद पुराना है और हमेशा महिलाओं की पंसद रहता है, लेकिन बेहद बारीकी से बना ये डिजाइन काफी खूबसूरत नजर आता है। बता दें कि हिंदू और बौद्ध धर्म में मंडला का मतलब होता है ‘घेरा’ यानी सर्कल। हमारी तरह अगर आप भी मंडला आर्ट को पसंद करती हैं तो हम आपके लिए मंडला आर्ट मेहंदी के लेटेस्ट और नए डिजाइन लेकर आये हैं। जिसे इस कृष्ण जन्माष्टमी अथवा आने वाले शादी विवाह अथवा अन्य फंक्शन में आप भी कर सकती हैं। यकीनन आपको भी और आपके हाथों को देखने वालों को मंडला आर्ट के डिजाइन्स जरूर पंसद आएंगे।