Full leg mehndi design : किसी भी शादी पार्टी या त्योहार में महिलाओं के द्वारा शगुन के तौर पर मेहंदी लगाई ही जाती हैं। हर महिला चाहती है कि उसकी मेहंदी की डिजाइन विशेष हो ताकि वह सभी से सुंदर लगे। हाथों की मेहंदी के लिए तो कई डिजाइन मिल जाते हैं, लेकिन ज्यादा दिक्कत आती हैं पैरों की मेहंदी के डिजाइन के चुनाव के समय। आपकी इस परेशानी को देखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे डिजाइन, जो आपके हाथों के साथ पैरों को भी सुन्दर बनाएंगे। तो आइये देखते हैं पैरों के लिए मेहंदी के ये शानदार डिजाइन्स।
Leg mehndi design: पैरो की खूबसूरती बढ़ाएगी लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन,देखिये शानदार तस्वीरें
Published on