कृष्ण जन्माष्टमी पर्व हिंदुओं के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जिसकी धूम देश-विदेश तक देखने को मिलती है। इस दिन मंदिरों के अलावा घरों में भी कान्हा को अलग-अलग तरीके से सजाया जाता है। भगवान की साज-सज्जा के साथ महिलाएं खुद भी पूरा श्रृंगार करती हैं। इस दिन महिलाएं नए-नए कपड़ों, गहनों के अलावा अपे हाथों पर कान्हा के नाम की मेहंदी भी रचाती हैं।
Janmashtami Special Mehndi
मेहंदी महिलाओं के श्रृंगार का खास हिस्सा है इसलिए तीज से लेकर करवाचौथ, रक्षाबंधन और भी दूसरे त्योहार में तरह-तरह के मेहंदी डिज़ाइन्स से अपने हाथों को सजाती हैं। प्राचीन काल से ही त्यौहारों और मंगल कार्यों पर हाथों में मेंहदी लगाना शुभ माना गया है। ऐसे में अगर आप भी कृष्ण से जुड़ी मेहंदी लगाना चाहती हैं तो जन्माष्टमी के पावन मौके पर हम आपके लिए लाए हैं, आसान और खूबसूरत मेंहदी डिज़ाइन्स, जिन्हें आप अपने आप भी लगा सकती हैं।
Krishna Janmashtami Mehndi Designs 2023
Mehandi design for girls

Mehandi Round Design

Mehndi Designs For Kids

Raksha Bandhan Mehndi Designs

Simple Mehndi Design New

Stylish Mehndi Design

Top 10 Mehndi Designs

Trending Mehndi Design
