देशभर में विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव 19 सितंबर से शुरू हो चुका है। देश के कई शहरों में बड़े बड़े पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं।
गणेश चतुर्थी को विनायक चतुर्थी, कलंक चतुर्थी और डण्डा चतुर्थी आदि जैसे नामों से भी जाना जाता है।
गणेश जी ऋद्धि-सिद्धि के स्वामी हैं। इसलिए उनकी कृपा से संपदा और समृद्धि का कभी अभाव नहीं रहता।
श्री गणेश जी को दूर्वा और मोदक अत्यंत प्रिय है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर महिलाएं सोलह श्रृंगार करके उपवास रखती है तथा गणपति की पूजा अर्चना करती हैं।
गणेश चतुर्थी के मौके पर मेहंदी का भी विशेष महत्व होता है।
महिलाएं अपने हाथों पर भगवान गणेश की तस्वीर को मेहंदी के जरिये उकेरती हैं।
आइये देखते हैं कुछ ऐसे ही शानदार और लेटेस्ट गणेश चतुर्थी से जुड़े मेहंदी डिजाइन।