तकनीक के इस युग में हमने मेहंदी के डिजाइन में नए-नए ट्रेंड्स देखे हैं। मगर अब भी मेहंदी लगाते वक्त हमारा ध्यान सिर्फ हाथों तक जाता है और उंगलियों में हम कोई घिसा-पिटा सा पैटर्न लगा लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप उंगलियों पर भी बहुत अच्छे, आसान और लेटेस्ट डिजाइन पैटर्न लगवा सकती हैं। हर फंक्शन में एक जैसी मेहंदी लगाने से अच्छा है कि आप उसमें प्रयोग करें। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही लेटेस्ट फिंगर डिजाइन लेकर आये हैं जो देखने में बेहद सुंदर और खूबसूरत तो हैं ही लेकिन लगाने में भी बहुत सरल हैं।
Finger Mehndi Design: उंगलियों के लिए बेहद खास हैं मेहंदी के ये खूबसूरत डिजाइंस
Published on
