रमज़ान पाक का महीना चल रहा है। ऐसे में महिलाएं रोजा रखने के साथ ही इबादत में भी लगी रहती है। साथ कई महिलाएं इस दौरान मेहंदी भी लगाती हैं,ऐसे में चांद मेहंदी डिजाइन लगाना किसे नहीं पसंद है। अगर आप भी रमजान पाक के माह में और ईद के मौके पर मेहंदी लगाने का मन बना रही है तो आप बहुत ही सूंदर चांद डिजाइन की मेहंदी लगा सकती है। इस्लाम में चांद की खास एहिमियत होती है। ऐसे में अगर आप हाथों में मेहंदी लगाने के लिए डिजाइंस की तलाश कर रही है तो हम आपके लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन लेकर आये है,हमें यकीन है आपकोे ये डिजाइन पसंद आएंगें ।
Chand Mehndi Designs For Ramadan:इस रमजान हाथों में ट्राई करें शानदार चांद मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ
Published on