विकास कुमार
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का आने वाले रविवार यानी 28 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होने वाला है। ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,और इस सीजन के विनर का नाम जानने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं। सलमान खान के शो को टॉप 5 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। इसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, अरुण मोशेट्टी, अभिषेक कुमार और मन्नारा चोपड़ा पहुंचे हैं। इन पांच कंटेस्टेंट के बीच शो की ट्रॉफी को लेकर कड़ी टक्कर होने वाली है। इसी बीच ‘बिग बॉस 17’ से हाल ही में इविक्ट हुईं ईशा मालवीय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। उन्होंने बताया है कि वह किसे शो का विनर बनते देखना चाहती हैं। आइए जानते हैं कि ‘बिग बॉस 17’ की एक्स कंटेस्टेंट ईशा मालवीय ने क्या कहा है।
सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ से हाल ही में ईशा मालवीय का इविक्शन हुआ है। ईशा मालवीय ‘बिग बॉस 17’ के घर से बाहर आई हैं और उन्होंने हाल ही में पैपराजी से बातचीत की है। ईशा मालवीय ने कहा, ‘मुनव्वर फारूकी के फैंस काफी ज्यादा हैं तो जीत सकते हैं। ईशा ने कहा कि हालांकि कोई भी जीत सकता है लेकिन वे दिल से चाहती हैं कि अंकिता लोखंडे शो को जीतें। इसके साथ ही ईशा मालवीय ने बताया है कि वह ‘बिग बॉस 17’ के फिनाले मे समर्थ जुरेल के साथ परफॉर्मेंस करने वाली हैं। वहीं, ईशा मालवीय ने अपने प्रोफेशनल फ्रंट पर भी बात की है।