न्यूज़ डेस्क
हरियाणा चुनाव में क्या बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे ? अब हरियाणा से लेकर दिल्ली में इसकी खूब चर्चा होने लगी है। इन दोनों पहलवानो के कांग्रेस में शामिल होने की सम्भावना अब ज्यादा ही बढ़ गई है। दोनों पहलवानों ने राहुल गाँधी से मुलाकात की है।
इस मुलाकात के बाद अब कहा जा रहा है कि इन दोनों पहलवानों को कांग्रेस हरियाणा विधान सभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है। हालांकि अभी तक कांग्रेस की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन सूत्रों के मुताबिक दोनों पहलवानों ने राहुल गाँधी के साथ राजनीति की पारी शुरू करने पर सहमति दी है।
सूत्रों के कहा गया है कि हवाले से बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को विधानसभा का टिकट मिल सकता है। दोनों पहलवान कांग्रेस की ओर से मैदान में ताल ठोंकते नजर आएंगे।
चुनाव के बीच ये कयास लगाए जा रहे थे कि विनेश को दादरी विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं। इन चर्चाओं के बीच वह राहुल गांधी से मिलने पहुंची हैं। इस मुलाकात की फोटो कांग्रेस पार्टी ने अपने एक्स हैंडिल से शेयर की है। इसके बाद दोनों पहवानों का चुनाव के मैदान में उतरना तय माना जा रहा है।