बीरेंद्र कुमार झा
इजराइल में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार ‘ ऑपरेशन अजय’ शुरू कर चुकी है। इजराइल के तेल अवीव एयरपोर्ट से 212 भारतीयों को लेकर पहला चार्टर विमान शुक्रवार सुबह भारत पहुंच चुका है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी प्राथमिकता उन भारतीयों को वापस लाने की है, जो लौटना चाहते हैं। जैसे-जैसे लौटने का आग्रह मिलता रहेगा,वैसे वैसे इस हिसाब से उड़ान तय की जाएगी।फिलहाल ऑपरेशन अजय में चार्टर विमान का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन सभी विकल्प खुले हुए हैं। जरूरत पड़ने पर भारतीय वायुसेना की मदद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।पहले भी ऐसी हालत में सेना की मदद ली गई है।
विदेश मंत्री ने की ऑपरेशन अजय की समीक्षा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को ऑपरेशन अजय की तैयारी और अन्य क्रियाकलाप की समीक्षा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि करीब 18 हजार भारतीय इजराइल में है।उनसे अपील की जाती है कि वे खुद को भारतीय दूतावास में रजिस्टर कराएं और एडवाइजरी पर ध्यान दें। फिलिस्तीनी इलाके वेस्ट बैंक और गाजा में भारतीय नागरिकों की मौजूदगी पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है कुछ दर्जन लोग बेस्ट बैंक में है, जबकि 3- 4 लोग गाजा में है।अभी हमारे पास लोगों को निकालने की अपील सिर्फ इजराइल से ही हुई है। अभी तक वहां से किसी भारतीय की मौत की खबर नहीं आई है। कुछ घायल है जो अस्पताल में हैं।
विदेश मंत्रालय ने कहा हम इसे हमले की तरह देखते हैं
इसराइल पर हमास के हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने बहु प्रतीक्षित रूख साफ किया है।विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इसे आतंकी हमले की तरह देखते हैं।हमास को आतंकी संगठन कहा जाए या नहीं यह कानूनी मामला और इसे कानूनी रूप में देखना होगा।