बीरेंद्र कुमार झा
इसराइल पर अचानक किए गए हमले में हमास ने कई इसराइलियों को बंधक बना लिया था। उन्हें छुड़ाने के लिए इजराइली सेना लगातार दबाव बना रहा है और साथ ही गाजा पट्टी पर बमबारी भी कर रही है ।इस बीच इजरायल के सुरक्षा बल ने दावा किया कि लगभग 250 बंधकों को उसने हमास के चंगुल से जिंदा छुड़ा लिया है।इजराइल रक्षा बल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
हमास के 60 आतंकवादी को मारकर और 26 को गिरफ्तार कर छुड़ाए 250बंधक
रक्षा बल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 7 अक्टूबर को सूफा सैन्य चौकी पर नियंत्रण हासिल करने के संयुक्त प्रयास में फ्लोटिला 13 स्पेशल यूनिट को गाजा सुरक्षा बाड़ के आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया था ।जवानों ने यहां करीब 250 बंधक को जिंदा बचाया है। इस ऑपरेशन में 60 से अधिक हमास आतंकवादियों को मार गिराया गया और 26 को पकड़ लिया गया।पकड़े गए आतंकवादियों में हमास दक्षिणी नौसेना डिवीजन के उपकमांडर मोहम्मद अबू अली भी शामिल थे।
शरणार्थी शिविर पर इजरायली हमला,45 फिलिस्तीन मारे गए
गाजा के अतिरिक्त आंतरिक मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया की उतरी गाजा में घनी आबादी वाले जवनिया शरणार्थी शिविर में एक आवासीय इमारत पर इजरायली हमले में कम से कम 45 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता इयाद बोजम ने बताया कि दोपहर हुए हवाई हमले में जबलिया शिविर के केंद्र में अल शिहाब परिवार के घर पर हमला किया गया।हवाई हमले के समय अल शिहाब का घर दर्जनों रिश्तेदारों से खचाखच भरा हुआ था। परिवार के कुछ सदस्यों ने गाजापट्टी के अन्य हिस्सों में भारी बमबारी से भाग कर वहां शरण ली थी।
आंतरिक मामला के प्रवक्ता इयाद बोजाम ने कहा कि हवाई हमले से मरने वालों की संख्या बढ़ाने की संभावना है, क्योंकि नागरिक सुरक्षा कार्यकर्ता अभी भी मलवे से शव निकल रहे हैं।