न्यूज़ डेस्क
वैसे तो दो महीने बाद देश के तीन राज्यों में विधान सभा चुनाव होने हैं लेकिन सबकी निगाहें महाराष्ट्र पर टिकी हुई है। बीजेपी और संघ के आंत्रिक सर्वे में जो बातें सामने आयी है उसके बाद तो बीजेपी और एनडीए के घटक दलों के होश उड़ गए हैं। कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र में राहुल गाँधी और उद्धव ठाकरे सबसे बड़े हीरो बनकर उभरते दिख रहे हैं।
सर्वे रिपोर्ट तो यह भी कहता है कि महाराष्ट्र में पहली बार राहुल गाँधी की आंधी चल रही हैऔर यही वजह है कि बीजेपी के शीर्ष नेता अब राहुल गाँधी को लेकर काफी गंभीर हो गए हैं। बीजेपी किसी भी सूरत में राहुल गाँधी को परेशान करने को तैयार है ताकि चुनावी लाभ लिया जा सके और रहुओल को परेशान करके चुनाव से दूर किया जा सके।
महाराष्ट्र में कुल 288 सीटें हैं।सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को महाराष्ट्र में 55-65 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। अगर इस सर्वे की मानें तो महाविकास अघाड़ी अच्छी खासी सीटें जीत सकती है। महाविकास अघाड़ी में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) शामिल हैं।
इससे पहले 2019 में बीजेपी ने राज्य में 105 और 2014 में 122 सीटों पर जीत हासिल की थी। दोनों चुनाव में बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। लेकिन सर्वे में इस बार उसे झटका लगता दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सर्वे बीजेपी की आंतरिक रिपोर्ट के हवाले से दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एकनाथ शिंदे को बीजेपी के सहयोग से दोबारा सत्ता में आने का पूरा भरोसा है।
एक दूसरे सर्वे में जो आंकड़े पेश किए गए वो भी बीजेपी की टेंशन बढ़ा रहे हैं। रिपोर्ट में एक राजनीतिक विश्लेषक ने मुंबई की 36 सीटों पर सर्वे किया है। इस सर्वे में एनडीए और महाविकास अघाड़ी के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। सर्वे में महाविकास अघाड़ी को 17 सीटें, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 13 सीटें मिलने का अनुमान है। सर्वे में कहा गया है कि जून तक महाविकास अघाड़ी को 18 सीटें मिलने का अनुमान था।
महाविकास अघाड़ी के लिए संजय राउत ने भी जीत का दावा किया है। संजय राउत ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए चुनाव हार रही है। महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी अपनी सरकार बनाएगी।