न्यूज डेस्क
समय का फेर देखिये कि जिस बीजेपी ने मध्यप्रदेश कांग्रेस में सेंध लगाकर कांग्रेस को जमींदोज कर दिया अब उसी बीजेपी में कांग्रेस सेंध लगाने को तैयार है। मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बीजेपी के बीच भगदड़ मची हुई है। खुद शिवराज सिंह चौहान के इलाके के लोग बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं। लेकिन अब बीजेपी को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। मध्य प्रदेश की राजनीति के संत कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भी कांग्रेस में जाने के संकेत दिए हैं। अगर यह संभव होता है तो बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है। कहा जा रहा है कि दीपक जोशी की कमलनाथ से बात हो गई है और अब वे इसी सप्ताह कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं।
पत्रकारों से बातचीत में मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने भी कांग्रेस में शामिल होने के बात कही है। मीडिया ने जब पूर्व मंत्री दीपक जोशी से कांग्रेस में जाने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हां मैं कांग्रेस ज्वाइन भी कर सकता हूं। हालांकि अभी कांग्रेस में जाने को लेकर किसी से चर्चा नहीं हुई है।
पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि मेरे कांग्रेस में जाने को लेकर मेरे क्षेत्र बागली की जनता ही निर्णय लेगी। आज मैं देवास जा रहा हूं। बागली की जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से भी बात करेंगे।जनता का जो निर्णय होगा वह उन्हें स्वीकार होगा। पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि वे अभी पार्टी में अपनी बात रखेंगे। क्षेत्र की जनता को उनका समर्थन है।
बता दें साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री दीपक जोशी चुनाव हार गए थे। जबकि साल 2020 में कांग्रेस छोडक़र बागली विधायक मनोज चौधरी बीजेपी में आ गए थे।अब टिकट को लेकर बागली में पुरानी बीजेपी और नए बीजेपी नेताओं के बीच खींचतान मची है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बड़े आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने सोमवार को बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसके बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बयान ने चर्चा बटोरी थी। उन्होंने कहा था कि यह तो अभी ट्रेलर है। अभी आगे बहुत कुछ होना है। कहा जा रहा है कि दर्जन भर से ज्यादा विधायक और पूर्व सांसद कांग्रेस में जाने को तैयार है। लेकिन चुकी सभी लोग टिकट चाह रहे हैं इसी से कांग्रेस अभी सबको लेने से मना कर रही है।