भारत बनाम इंग्लैंड पांचवां टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) 31 जुलाई यानी कल से द ओवल मैदान में खेला जाना है।उससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जसप्रीत बुमराह के खेलने से लेकर गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुए झगड़े पर भी प्रतिक्रिया दी है।कप्तान गिल ने वाशिंगटन सुंदर की तारीफ की और यह भी बताया कि अर्शदीप सिंह को पांचवें टेस्ट के लिए तैयार रहने के लिए कह दिया गया है। हालांकि उन्होंने अर्शदीप के खेलने की पुष्टि नहीं की।
गंभीर और पिच क्यूरेटर की लड़ाई पर बोले
मंगलवार को ओवल मैदान पर गौतम गंभीर और ओवल मैदान के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस का झगड़ा हो गया था। इस पर कप्तान गिल ने कहा कि मैं नहीं जानता कि वहां क्या हुआ और पिच क्यूरेटर ने जो किया, वो उसने क्यों किया। हम यहां 4 मैच खेल चुके हैं, लेकिन किसी ने हमें नहीं रोका था।यहां खूब सारा क्रिकेट खेला है, कप्तान और कोच बहुत बार पिच को करीब से देख चुके हैं। मैं नहीं जानता कि यह सब विवाद क्यों खड़ा हुआ है।
पांचवें टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर शुभमन गिल ने कहा कि उनके खेलने पर फैसला कल लिया जाएगा।गिल ने कहा कि पिच पर काफी घास मौजूद है और मुकाबले के समय मौसम का हाल भी बुमराह के खेलने या ना खेलने के फैसले में अहम भूमिका अदा करेगा।
एक तरफ जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की खबर है, वहीं अपने डेब्यू टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए अंशुल कंबोज को भी बाहर किया जा सकता है। ऐसे में गेंदबाजी कॉम्बिनेशन पर गिल ने कहा कि अर्शदीप सिंह को अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए कह दिया गया है, लेकिन अंतिम फैसला पिच का ठीक आंकलन करने के बाद ही लिया जाएगा।एक तरफ इंग्लैंड ने अपनी टीम में एक भी स्पिनर को शामिल नहीं किया है, जबकि गिल ने भरोसा दिखाया कि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर फिर से अपनी फिरकी का जादू चला सकते हैं।