Homeदेशक्या बृजभूषण शरण सिंह इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ पाएंगे ?

क्या बृजभूषण शरण सिंह इस बार बीजेपी से चुनाव लड़ पाएंगे ?

Published on

न्यूज़ डेस्क
 महिला पहलवानो को लेकर बदनाम हुए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बीजेपी ने अभी तक कैसरगंज से टिकट नहीं दिया है। सिंह इसी सीट से चुनाव जीतते आये हैं। सिंह के बारे में यह भी कहा जाता है कि गोंडा और उसके आसपास के तीन से चार सीटों पर दखल काफी मजबूत है और हर चुनाव में बीजेपी को आगे बढ़ाने में उनकी भूमिका अहम् रही है लेकिन इस बार बीजेपी बदनामी की वजह से सिंह को अभी तक टिकट नहीं दिया है।

बीजेपी को लग रहा है कि बृजभूषण सिंह को टिकट मिल गया तो विपक्ष को मुद्दा मिल जाएगा और फिर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती है। लेकिन बृजभूषण कैसरगंज से ही चुनाव लड़ना चाहते हैं और इससे कम पर वे सहमत भी नहीं है।    

 हालांकि बीजेपी ने अभी तक यूपी की 12 सीटों के लिए कोई उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किया है। कैसरगंज भी इन्ही सीटों में शामिल है। बीजेपी चाह रही है कि बृजभूषण की जगह उनकी पत्नी या बेटे को चुनाव मैदान में उतारे। लेकिन सिंह को यह शर्त मंजूर नहीं है। वे खुद ही चुनाव लड़ने को तैयार है। सूत्रों का कहना है कि इन 12 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की वजह से उलझी हुई है।

माना जा रहा है कि भाजपा के शेष सभी उम्मीदवारों की सूची अब रामनवमी के बाद ही जारी होगी। भाजपा नेतृत्व शेष बची सभी 12 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची एक साथ जारी करना चाहता है। पर, कैसरगंज सीट को  लेकर पेच फंसा हुआ है।

इस सीट से सांसद बृजभूषण हर हाल में चुनाव लड़ने पर अड़े हैं। पर, महिला पहलवानों से हुए विवाद को देखते हुए पार्टी नेतृत्व उनके स्थान पर उनके परिवार के किसी सदस्य या उनके सुझाव पर किसी दूसरे को चुनाव लड़ाने को तैयार है। भाजपा नेतृत्व का मानना है कि बृजभूषण को टिकट दिया गया तो विपक्ष को बैठे-बिठाए एक मुद्दा मिल जाएगा।

सूत्रों के अनुसार बृजभूषण के हठ को देखते हुए भाजपा नेतृत्व अब एमपी-एमएलए कोर्ट दिल्ली के फैसले की प्रतीक्षा कर रहा है। बृजभूषण के एक मामले में अंतिम सुनवाई होने वाली है। संभव है कि इसी दिन फैसला भी आ जाए। इसलिए नेतृत्व ने तय किया है कि कोर्ट का फैसला आने के बाद ही सभी 12 सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

 सूत्रों के अनुसार भाजपा नेतृत्व ने बृजभूषण की पत्नी या बेटे प्रतीक भूषण में किसी एक को टिकट देने का प्रस्ताव दिया है। फिलहाल बृजभूषण इसके लिए तैयार नहीं हैं और उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया है। जिन सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने हैं, उनमें मैनपुरी, रायबरेली, गाजीपुर, बलिया, भदोही, मछलीशहर, प्रयागराज, फूलपुर, कौशांबी, देवरिया, फिरोजाबाद और कैसरगंज शामिल हैं।

Latest articles

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...

क्या झारखंड को भी बांटने की तैयारी की जा रही है ?

अखिलेश अखिल पिछले दिन पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से को काटकर एक अलग प्रदेश या...

More like this

अगले महीने यूक्रेन जाएंगे मोदी, रूस – यूक्रेन युद्ध के समाप्त होने के आसार

    पीएम मोदी के अगले महीने अगस्त में यूक्रेन दौरा करने की बात सामने आ...

आखिर प्रियंका गाँधी ने गाजा में इजरायल के हमले की निंदा क्यों की है ?

न्यूज़ डेस्क कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी नेगाजा में मारे जा रहे निर्दोष लोगों पर चिंता...

कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ ,तीन जवान जख्मी !

न्यूज़ डेस्क जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है,...