Homeदेशतो क्या बिहार सरकार अब गिर जाएगी ?नीतीश थामेंगे बीजेपी का हाथ...

तो क्या बिहार सरकार अब गिर जाएगी ?नीतीश थामेंगे बीजेपी का हाथ !

Published on

न्यूज़ डेस्क
 पिछले सप्ताह भर से चल रहे ड्रामे के बाज भी अगर नीतीश कुमार कुछ कहने और बोलने के लिए तैयार नहीं है तो साफ़ है कि नीतीश कुमार के मन में कुछ चल रहा है और वे कोई नतीजा तक भी जा पहुंचे हैं। मौजूदा राजनीति सबसे घटिया तो है ही लेकिन इस राजनीति को नस्धाने वाले चाहे जो भी नेता हैं उनकी साख भी कोई अच्छी नहीं नहीं। देश का प्रबुद्ध वर्ग तो वैसे ही राजनीति को सबसे गन्दा खेल मानते रहे हैं और नेताओं को ठग और झूठा से ज्यादा कुछ भी नहीं। लेकिन कोई भी देश राजनीति से ही संचालित होता है ऐसे में न चाहकर भी राजनीति सभी आकर्षित करती रही है।    

नीतीश कुमार की साख अब नहीं रही। चाहे वे महागठबंधन में रहें या नहीं। वे चाहे बीजेपी के साथ रहकर कुछ भी कर लें ,चाहे इंडिया गठबंधन को हरा भी दें लेकिन अगर नीतीश फिर से बीजेपी के साथ जाते हैं तो भारतीय राजनीति में उनकी स्थिति एक ऐसे नेता के रूप में दर्ज की जाएगी जो राजनीति का सबसे धोखेबाज आदमी हो।  

कहा ज रहा है कि बिहार में पिछले दो दिनों से चले रहे सियासी ड्रामे का आज अंत हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी शनिवार को अपने पद से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने का ऐलान कर सकते हैं। वहीं, बिहार की के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी को सीेएम बनाने के लिए पूरा दमखम लगाते दिख रहे हैं।

बता दें कि बिहार की सियासत को तीनों ही दलों में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। खबर ये है कि भाजपा इस बार नीतीश को अपने शर्तों पर गठबंधन में शामिल करना चाहती है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बिहार की सत्ता पर करीब 18 साल से काबिज नीतीश कुमार शनिवार को एक बार फिर से अपना इस्तीफा दे सकते हैं। सूबे में महागठबंधन की सरकार गिरने के बाद आज भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो नीतीश 18 साल में 9 वीं बार सीएम के पद की शपथ लेंगे।

बता दें कि महागठबंधन सरकार में दूरी कल तब ही दिख गई, जब गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पटना के गांधी मैदान में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की एक तस्वीर वायरल हुई। इस फोटो में दोनों नेताओं को एक दूसरे से 5 फीट की दूरी पर देखा गया। वहीं, राज्यपाल की तरफ से दी गई टी पार्टी में नीतीश तो राजभवन पहुंचे लेकिन तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे। जिसके बाद अटकलों को और बल मिल गया।
 

सरकार पर मंडराते खतरे को देखते हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव बिहार में महागठबंधन सरकार बचाने में जुटे हुए है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शु्क्रवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को करीब 5 बार फोन किया। लेकिन सीएम ने उनसे बात करने से इंकार कर दिया। वहीं, आरजेडी में बैठकों का दौर लगातार जारी है। सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि आरजेडी, जीतन राम मांझी को मनाने में लग गई है। लालू प्रसाद यादव ने जीतन राम मांझी को ऑफर दिया है कि अगर वह तेजस्वी को सीएम बनाने में मदद करते है तो वह मांझी के बेटे को डीप्टी सीएम बना देंगे।
 

वहीं, बिहार में वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बिहार बीजेपी ने आज अहम बैठक बुलाई है। प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने आज सुबह मीडिया से बात करते हुए कहा, “बिहार की बैठक है जिसमें सभी पदाधिकारी सभी विधायक सांसद आएंगे और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी।”

Latest articles

उत्तराखंड में बादल फटने की भयावह घटना में उफनती नदी ने घरों को निगल लिया

मंगलवार दोपहर उत्तराखंड के एक गाँव में बड़े पैमाने पर बादल फटने से लोगों...

ये कैसी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी? जहां ट्रॉफी देने न सचिन आए और न सर जेम्स

  2025 से पहले इंडिया की टीम जब इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज खेलती तो उसका...

अमेरिका खुद चाहता था कि रूस से तेल खरीदे भारत,फिर टैरिफ की धमकी क्यों दे रहे ट्रंप

रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25...

न फीस, न सैलरी! फिर भी ये बॉलीवुड एक्टर्स करते हैं बंपर कमाई

बॉलीवुड सेलेब्स की फीस हर फिल्म के साथ बढ़ती जा रही है. इसी वजह...

More like this

उत्तराखंड में बादल फटने की भयावह घटना में उफनती नदी ने घरों को निगल लिया

मंगलवार दोपहर उत्तराखंड के एक गाँव में बड़े पैमाने पर बादल फटने से लोगों...

ये कैसी एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी? जहां ट्रॉफी देने न सचिन आए और न सर जेम्स

  2025 से पहले इंडिया की टीम जब इंग्लैंड के टेस्ट सीरीज खेलती तो उसका...

अमेरिका खुद चाहता था कि रूस से तेल खरीदे भारत,फिर टैरिफ की धमकी क्यों दे रहे ट्रंप

रूस से तेल खरीदने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25...