चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने भारत-चीन संबंधों की जमकर तारीफ की है। उसने चीनी विदेश मंत्री वांग यी के भारत दौरे को लेकर अमेरिका पर भी निशाना साधा है। ग्लोबल टाइम्स ने कहा है कि अमेरिका ने भारत और चीन को करीब ला दिया है। दरअसल, 2020 में सीमा विवाद के बाद भारत और चीन में दूरियां बढ़ गई थी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ युद्ध के कारण दोनों देश करीब आए हैं। अब वांग यी के भारत दौरे के बाद दोनों देशों के संबंधों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। वांग यी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान भारत को फर्टिलाइजर और दुर्लभ पृथ्वी तत्वों के निर्बाध आपूर्ति का भरोसा दिया है।
वांग यी के भारत दौरे को लेकर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन दोनों देशों के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण साझा समझ को आगे बढ़ाने, उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की गति को बनाए रखने, राजनीतिक आपसी विश्वास को बढ़ाने, व्यावहारिक सहयोग को मजबूत करने, मतभेदों को उचित ढंग से सुलझाने और चीन-भारत संबंधों के निरंतर, सुदृढ़ और स्थिर विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की आशा करता है।
वहीं, ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि चीनी विशेषज्ञों का मानना है कि भारतीय पक्ष के साथ उच्च-स्तरीय बैठकों के साथ वांग की यह यात्रा दर्शाती है कि भारत संबंधों को बेहतर बनाने को बहुत महत्व देता है और गहन एवं स्पष्ट बातचीत करने में दोनों पक्षों की ईमानदारी को दर्शाता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पहले घोषणा की थी कि सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य, विदेश मंत्री और चीन-भारत सीमा प्रश्न पर चीन के विशेष प्रतिनिधि वांग यी सोमवार से बुधवार तक भारत के निमंत्रण पर सीमा प्रश्न पर चीन और भारत के विशेष प्रतिनिधियों के बीच 24वें दौर की वार्ता आयोजित करने के लिए भारत का दौरा करेंगे।