Homeदेशसुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा कि सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता...

सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा कि सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता होने की धारणा को दूर करना चाहिए

Published on

न्यूज़ डेस्क 
दिल्ली के सीएम अरबिंद केजरीवाल को शीर्ष अदालत ने जमानत दिया और केजरीवाल जेल से बाहर भी आ गए हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को जमनात देते हुए जो सवाल खड़े किये हैं उससे साफ़ है कि सीबीआई अभी तक जो करती  रही है वह कही न कहीं सवाल के घेरे में हैं।

सीबीआई की गिरफ्तारी सही थी या नहीं, इस पर जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने अलग-अलग राय रखी। जस्टिस सूर्यकांत ने गिरफ्तारी को सही बताया, जबकि जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘गिरफ्तारी सिर्फ इसलिए की गई ताकि ईडी के मामले में जमानत को विफल किया जा सके। देश की प्रमुख जांच एजेंसी होने के नाते सीबाआई को मनमानी तरीके से गिरफ्तारियां नहीं करनी चाहिए। सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता होने की धारणा को दूर करना चाहिए। दिखाना चाहिए कि वह पिंजरे में बंद तोता नहीं है।’

जस्टिस भुइयां ने कहा, सीबीआई ने 22 महीने तक याचिकाकर्ता केजरीवाल को गिरफ्तार करने की जरूरत महसूस नहीं की। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब वह ईडी मामले में रिहा होने वाले थे तो उन्हें गिरफ्तार करने की इतनी तत्परता क्यों थी?

जब पीएमएलए के कड़े प्रावधानों के तहत जमानत मिल चुकी है तो उसी अपराध के लिए आगे की हिरासत पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि अभियुक्त तब तक निर्दोष होता है, जब तक सक्षम अदालत उसे दोषी साबित नहीं कर देती। सभी स्तरों पर अदालतों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ट्रायल से पहले की प्रक्रिया स्वयं सजा न बन जाए। किसी व्यक्ति को लंबे समय तक जेल में रखना न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है।

केजरीवाल को सीबीआई ने 26 जून, 2024 को गिरफ्तार किया था। तब वह ईडी के मामले में हिरासत में थे। इस मामले में 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन सीबीआई मामले में गिरफ्तारी से वह जेल से बाहर नहीं आ पाए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सीबीआई मामले में केजरीवाल को उन्हीं शर्तों पर जमानत दी जा रही है, जो ईडी मामले में जमानत पर लगाई गई थीं। यानी न तो वह सीएम दफ्तर और दिल्ली सचिवालय जा सकेंगे, न आधिकारिक फाइलों पर हस्ताक्षर कर सकेंगे। जस्टिस भुइयां ने इन शर्तों पर गंभीर आपत्ति जताई, लेकिन न्यायिक औचित्य और अनुशासन के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए आगे कुछ कहने से इनकार कर दिया।

केजरीवाल पिछले 35 दिन में ऐसे चौथे नेता हैं, जो आबकारी घोटाले मामले में जेल से छूटे हैं। मनीष सिसोदिया, के. कविता, विजय नायर पहले से जमानत पर हैं। आप नेताओं को राहत दिलाने में उनके वकील अभिषेक मनु सिंघवी की मजूबत दलीलों की बड़ी भूमिका रही, जिनके आगे जमानत का विरोध कर रही सीबीआइ की दलीलें टिक नहीं पाईं।

 सिंघवी की एक दलील यह थी कि केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआइ तब सक्रिय हुई, जब उन्हें लोअर कोर्ट से जमानत मिली और हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगाई। इसके बाद सीबीआइ जेल से केजरीवाल को कोर्ट लाई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

ट्रायल कोर्ट से रिहाई का आदेश मिलने के बाद केजरीवाल को देर शाम तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर निकलने के बाद उन्होंने समर्थकों से कहा, भगवान ने मेरा साथ दिया। मैं सही था, इसलिए बाहर आया। जेल की सलाखें मुझे कमजोर नहीं कर पाईं। मेरा हौसला 100 गुना बढ़ गया है। मेरे खून का कतरा-कतरा देश के लिए है। 

Latest articles

खाली करें भारतीय क्षेत्र’, जम्मू कश्मीर पर बयान को लेकर भारत की पाकिस्तान को दो टूक

जम्मू कश्मीर को लेकर दिए बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान...

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान

राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी में इतिहास रच सकते हैं।वह...

29 साल बाद री-रिलीज हो रही सनी देओल की सुपरहिट फिल्म, घातक

सनी देओल अभिनीत फिल्म घातक 1996 में रिलीज हुई थी। उस वक्त यह बॉक्स...

आतंकवादऔरचरमपंथ के खिलाफ जंग का ऐलान,भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए कई समझौते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन के बीच सोमवार को प्रतिनिधिमंडल...

More like this

खाली करें भारतीय क्षेत्र’, जम्मू कश्मीर पर बयान को लेकर भारत की पाकिस्तान को दो टूक

जम्मू कश्मीर को लेकर दिए बयान के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान...

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने मचाया तहलका, चौके-छक्के में डील कर दहलाया सारा मैदान

राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी में इतिहास रच सकते हैं।वह...

29 साल बाद री-रिलीज हो रही सनी देओल की सुपरहिट फिल्म, घातक

सनी देओल अभिनीत फिल्म घातक 1996 में रिलीज हुई थी। उस वक्त यह बॉक्स...