Homeदेशशिंदे सरकार को झटका : शिंदे सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में विकास...

शिंदे सरकार को झटका : शिंदे सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्य के स्थगन आदेश को बॉम्बे हाई कोर्ट ने कर दिया रद्द !

Published on


न्यूज़ डेस्क 


महाराष्ट्र की शिंदे सरकार को आज उस समय बड़ा झटका लगा जब मुंबई हाई कोर्ट ने सरकार के उस स्थगन आदेश को रद्द कर दिया जिसमे आदिवासी इलाकों में विकास कार्य पर रोक लगा दी गई थी। 2020-21 में तत्कालीन विधानसभा द्वारा राज्य के आदिवासी जिलों में विकास कार्यों के लिए बजट आवंटित की गई थी।                 
    बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 202-207 के साथ महाराष्ट्र राज्य विधानमंडल नियमों के तहत उचित प्रक्रिया के बाद, पिछली महाविकास अघाड़ी सरकार ने महाराष्ट्र के विभिन्न दूर दराज के क्षेत्रों और विशेष रूप से आदिवासी जिलों के विकास के लिए बजटीय आवंटन को मंजूरी दी थी। जब नई सरकार आई, मुख्यमंत्री शिंदे के मौखिक निर्देश पर प्रमुख सचिव द्वारा इन सभी विकास कार्यों को स्थगित कर दिया गया। गौर करने वाली बात यह है कि जैसे-जैसे विभिन्न राजनीतिक समूह और विधायक सत्तारूढ़ सरकार में शामिल होते गए, मौजूदा सरकार द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्रों पर लगी रोक हटा दी गई। जो विधायक सत्तारूढ़ सरकार में शामिल नहीं हुए उनके क्षेत्र में यह रोक जारी रही।
                           बता दें कि पूर्व जनजातीय मंत्री के.सी. पाडवी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने कहा था कि जिन विकास कार्यों के लिए प्रशासनिक, वित्तीय और तकनीकी मंजूरी दी गई थी और कुछ मामलों में निविदाएं भी जारी की गई थीं, उन्हें वर्तमान सरकार ने अचानक निलंबित कर दिया। पाडवी का निर्वाचन क्षेत्र 2006 में केंद्र सरकार द्वारा घोषित सबसे पिछड़े जिलों में से एक है। आदिवासी जिलों में बजट की मंजूरी इसलिए दी क्योंकि सड़क और पुल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से लोगों की मौत हो रही थी।
                          इसी तरह की याचिकाएं बॉम्बे उच्च न्यायालय की औरंगाबाद और नागपुर पीठों में दायर की गईं और वहां कुछ आदेश पारित किए गए। पडवी और उनके वकील नितिन गंगल ने तर्क दिया कि दोनों सदनों की मंजूरी के बाद बजटीय आवंटन की समीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है। ऐसे विकास कार्यों को रोकने/रद्द करने से ग्रामीण और आदिवासी नागरिकों को परिवहन, चिकित्सा सुविधाओं, स्कूली शिक्षा और अन्य आपात स्थितियों समेत रोजमर्रा की गतिविधियों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। महाराष्ट्र के महाधिवक्ता समेत सभी पक्षों को सुनने के बाद, माननीय न्यायालय ने महाराष्ट्र राज्य द्वारा दिए गए सभी स्थगन आदेशों को रद्द कर दिया।

Latest articles

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...

20 साल बाद ठाकरे परिवार एक साथ,फडणवीस ने वो किया जो बालासाहेब नहीं कर पाए

महाराष्ट्र में हिंदी को लेकर जारी विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे...

More like this

टूटा एजबेस्टन का घमंड, भारत ने पहली बार इंग्लैंड को हराया, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

एजबेस्टन टेस्ट में टीम प्रबंधन ने जिस उम्मीद के साथ आकाश दीप को प्लेइंग...

धीरेंद्र शास्त्री के ‘भगवा-ए-हिंद’ वाले बयान पर भड़के उदित राज, ‘सुधार जाओ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर कांग्रेस नेता उदित राज भड़क...

सीमांचल में ओवैसी का नया पैंतरा, सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा NDA

एनडीए सीमांचल में सेकुलर नैरेटिव को चुनौती देने की रणनीति में जुटा हुआ है।...