Homeदेशसांसद दानिश अली को मायावती ने पार्टी से क्या निलंबित, कांग्रेस से...

सांसद दानिश अली को मायावती ने पार्टी से क्या निलंबित, कांग्रेस से नजदीकी बनी वजह

Published on

बीरेंद्र कुमार झा

बहुजन समाज पार्टी ने अपने सांसद दानिश अली। को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया है। बीएसपी सांसद दानिश अली जिस तरीके से संसद में कांग्रेस के साथ खड़े नजर आ रहे थे, वह एक बड़ी वजह बनी उसके बीएसपी से निलंबन की। बीएसपी ने कई बार दानिश अली को हिदायत दी थी और कहा था की पार्टी उनके मुद्दे पर उनके साथ मजबूती से खड़ी है।बावजूद इसके दानिश अली लगातार कांग्रेस के साथ खड़े दिखाई दे रहे थे और कांग्रेस पार्टी उसके साथ खड़ी थी।

राहुल गांधी ने भी की थी दानिश अली से मुलाकात

बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी के आपत्तिजनक बयान से सियासत करवा गई थी। बिधूड़ी के बयान की चारो तरफ हो रही आलोचना के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सितंबर में दानिश अली संग उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी थे।

राहुल गांधी से मिलकर भावुक हुए दानिश अली

राहुल गांधी के साथ हुए इस मुलाकात के बाद दानिश अली ने भावुक होते हुए कहा कि उन्हें राहुल गांधी से मिलकर लगा कि वह अकेले नहीं है।उन्होंने कहा कि राहुल मेरा हौसला बढ़ाने यहां आए थे।उन्होंने मुझसे कहा कि इन बातों को अपने दिल से मत लगाना और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना।उनकी इन बातों से मुझे राहत मिली और मुझे लगा कि मैं अकेला नहीं हूं।

उप प्रवक्ता ने कही थी यह बात

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने दानिश अली पर रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर कहा था कि दानिश अली एक विपक्षी पार्टी के सांसद हैं। उनके लिए संसद में जिस तरह से गलत भाषा का इस्तेमाल की गई,विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते यह हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उनके साथ मजबूती से खड़े हो। उन्होंने कहा था कि दानिश अली लोकसभा में यूपी की अमरोहा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और ऐसे में उप कांग्रेस का अध्यक्ष होने के नाते यह अजय राय का फर्ज था ।

अजय राय ने की थी दानिश अली से मुलाकात

राहुल गांधी के बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी दानिश अली से मुलाकात की थी। इसके बाद ऐसे कयास लगने लगे थे की दानिश अली और कांग्रेस के बीच कोई नई सियासी खिचड़ी पक रही है। अजय राय की दिल्ली में दानिश अली से मुलाकात को कांग्रेस पार्टी सुख-दुख में साथ खड़ा होना बता रही थी।

क्या था दानिश अली का मामला

बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने लोकसभा में चंद्रयान-3 की चर्चा के दौरान बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। विवाद बढ़ने पर बीजेपी ने विधूड़ी को कारण बताओ नोटरी जारी कर उनसे जवाब मांगा था, कि उनके खिलाफ पार्टी कार्रवाई क्यों नहीं करें? उन्हें पार्टी के अनुशासन समिति को 15 दिन में नोटिस का जवाब देना था।

दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को लिखा था खत

दानिश अली ने विधूड़ी वाले इस मामले की लेकर लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर रमेश विधूड़ी की सदस्यता रद्द करने की मांग की थी। कांग्रेस ने भी मांग की थी कि विधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।सूत्रों के मुताबिक रमेश बिधूड़ी से लोकसभा स्पीकर ने बात की थी। रमेश विधूड़ी के मामले को बड़ी का गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ने इसपर नाराजगी दिखाते हुए रमेश विधूड़ी को चेतावनी भी दी थी की भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें।विधूड़ी के इस बयान की तमाम विपक्षी दलों ने आलोचना की थी।

Latest articles

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी , श्रेया घोषाल और करण औजला ने बांधा समा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन...

जानें क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, जिससे मालामाल होगा US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की...

डिजिटल मैंडेट की सीमाएं: मौलिक अधिकार और भारत सरकार

यह स्पष्ट है कि भारत सरकार विभिन्न क्षेत्रों में अधिक डिजिटल तकनीक को बढ़ावा...

More like this

सिकंदर से पहले ईद पर इन फिल्मों से ईदी दे चुके हैं सलमान खान, दबंग से सुल्तान तक रही थीं ब्लॉकबस्टर

सलमान खान की फिल्मों का फैंस को हमेशा से इंतजार रहता है।भाईजान ईद के...

IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी , श्रेया घोषाल और करण औजला ने बांधा समा

इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 का बिगुल बज गया है, इसकी शुरुआत ईडन...

जानें क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, जिससे मालामाल होगा US

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में गोल्ड कार्ड वीजा की घोषणा की...