न्यूज़ डेस्क
इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कई दिगज चुनाव हार गए थे। हारने वालों में मेनका गांधी भी शामिल है। वे सुल्तानपुर से कई दफा बड़े मार्जिन से चुनाव जीतते रही है। लेकिन इस बार वे सपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद राम भुआल निषाद से चुनाव हार गई। अब मेनका गाँधी ने सांसद राम भुआल निषाद के खिलाफ अदालत पहुँच गई है।
भाजपा नेता मेनका गांधी ने हाईकोर्ट में चुनाव याचिका दाखिल की। इसमें मेनका गांधी ने सपा सांसद राम भूआल निषाद का निर्वाचन रद करने की अपील की। याचिका दाखिल करने के लिए वह अपने अधिवक्ता प्रशांत सिंह अटल के साथ लखनऊ बेंच के वरिष्ठ निबंधक के समक्ष प्रस्तुत भी हुईं।
मेनका गांधी के अधिवक्ता ने बताया कि याचिका में अन्य पहलुओं के साथ-साथ मुख्य रूप से यह आधार लिया गया है कि राम भुआल निषाद ने नामांकन के समय दाखिल शपथ पत्र में अपने आपराधिक इतिहास से सम्बन्धित जानकारियां छिपाई हैं। उन्होंने बताया कि राम भुआल निषाद पर 12 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं जबकि उन्होंने अपने शपथ पत्र में मात्र आठ मुकदमों की ही जानकारी दी है।
याचिका में कहा गया है कि गोरखपुर जनपद के पिपराइच थाने के एक, बड़हलगंज थाने के दो व देवरिया के मदनपुर थाने के एक आपराधिक मुकदमों की जानकारी राम भुआल ने हलफनामे में छिपाई है। याचिका में उनका निर्वाचन निरस्त कर मेनका को निर्वाचित घोषित करने की मांग है।
उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद ने 43174 वोटों से जीत हासिल की है। वहीं, मेनका गांधी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। अगर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों की बात करें, तो बीजेपी की मेनका गांधी ने 4,59,196 वोटों से जीत हासिल की थी।