Homeदेशकांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आखिर एमपी को नंबर एक स्टेट क्यों कहा...

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने आखिर एमपी को नंबर एक स्टेट क्यों कहा ?

Published on


न्यूज़ डेस्क 

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे में बीजेपी और शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया। उन्होंने यह कहा कि बीजेपी ने वाकई में इस प्रदेश को नंबर एक का बना दिया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री 18 साल की सत्ता के बाद भी ड्रामा करते हैं, वोट लेने के लिए। शिवराज सिंह सरकार की उपलब्धि भ्रष्टाचार में नंबर वन है, किसानों की आत्महत्या में नंबर वन, कुपोषण में नंबर वन, महिलाओं, अजा, अजजा और आदिवासियों पर अत्याचार में नंबर वन है, बेरोजगारी में नंबर वन है, इतना सब करके इन्होंने इस राज्य को बीमारू राज्य बना दिया है।  
      मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के प्रचार में ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह चुनाव उम्मीदवार या पार्टी के लिए नहीं बल्कि देश के लिए है।
     खड़गे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार में माताओं-बहनों को 1,500 रुपए प्रति महीना मिलेगा, 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा, 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हाफ, किसान का कर्ज माफ, कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बहाल होगी, किसानों को 12 घंटे सिंचाई के लिए बिजली देने का भी काम हमारी सरकार करने वाली है।
     उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हाथी के दांत की तरह हैं, यह कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। हम देश में एकता रखना चाहते हैं इसलिए आपसे कहेंगे कि यह चुनाव केवल किसी उम्मीदवार के लिए या किसी पार्टी के लिए नहीं है। यह देश की एकता के लिए चुनाव है और हम देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए आज चुनावी मैदान में हैं।
      खड़गे ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि भाजपा की सरकार गरीबों को नहीं देख रही है, केवल बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देख रही और उन्हीं के लिए काम कर रही है। राहुल गांधी ने साढ़े चार हजार किलोमीटर की ‘भारत छोड़ो यात्रा’ की, जिसमें वह गरीबों से मिले, किसानों से मिले, महिलाओं से मिले, सभी को गले लगाकर चले। कांग्रेस ने देश को एक रखने के लिए अपना खून पसीना दिया है। स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के लिए जान दी और स्वर्गीय राजीव गांधी ने आतंकवादियों से लड़ते हुए बलिदान दिया।
     खड़गे ने कहा कि मोदी जब मध्य प्रदेश आते हैं तो उन्हें व्यापम घोटाले की याद नहीं आती, उन्हें पटवारी घोटाला याद नहीं आता है। जब मोदी आपके बीच में आएं तो आप उनसे पूछिए कि महाकाल का जब घोटाला हुआ था तब वह कहां थे? मध्य प्रदेश में 18 सालों में 18,000 किसानों ने आत्महत्या की, तब मोदी कहां थे? जब भाजपा के लोग हमारे आदिवासी भाइयों पर पेशाब कर रहे थे तब मोदी कहां थे? बीजेपी ने प्रदेश को कलंकित करने का काम किया है, जिसको साबुन से धोने पर भी वह नहीं जा सकता इसलिए बीजेपी को सत्ता में बाहर करके इस कलंक को साफ करें।
     खड़गे ने कहा कि अपने को मामा कहने वाले शिवराज के 18 साल के राज में मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बच्चे कुपोषित हैं और महिलाएं असुरक्षित है। भाजपा के लोग हाथी के दांत की तरह हैं यह कहते कुछ और हैं, करते कुछ और हैं।

Latest articles

भारत का विरोध करने वाले से मिलकर बुरी तरह से घिरे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा विवादों में घिरती नजर आ...

अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जैसे मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस का डिबेट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड...

शिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

  शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।हिंदू संगठनों ने मस्जिद के...

साल बाद फिर से वापसी, कल्ट मूवी का सीक्वल बनने जा रहा है रियलिटी

सनम तेरी कसम के फैंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।8 साल बाद इस...

More like this

भारत का विरोध करने वाले से मिलकर बुरी तरह से घिरे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा विवादों में घिरती नजर आ...

अर्थव्यवस्था, टैक्स कटौती, अप्रवासी नीति, गर्भपात कानून, जैसे मुद्दों पर ट्रंप और कमला हैरिस का डिबेट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड...

शिमला में संजौली मस्जिद पर बवाल,

  शिमला में मस्जिद विवाद पर बड़ा प्रदर्शन हो रहा है।हिंदू संगठनों ने मस्जिद के...