न्यूज़ डेस्क
कोलकत्ता में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के दौरान बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी आप से बाहर हो गए। बंगाल में बीजेपी की हार के बाद बीजेपी चुनाव आखिर क्यों हार हुई इस पर मंथन भी चल रहा है। इस बैठक में शुभेंदु अधिकारी ने अहम बयान दिया।
उन्होंने कहा कि ‘मैं राष्ट्रवादी मुस्लिमों की बात करता था और आपने भी नारा दिया था कि ‘सबका साथ, सबका विकास’, लेकिन अब मैं ऐसा नहीं कहूंगा। इसकी जगह मैं कहूंगा कि ‘जो हमारे साथ, हम उनके साथ’। बंद करिए ये ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा। हमें अल्पसंख्यक मोर्चे की भी जरूरत नहीं है।’
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ‘हम जीतेंगे, हम हिंदुओं को बचाएंगे और संविधान को बचाएंगे।’ इसके बाद शुभेंदु अधिकारी ने जय श्री राम के नारे लगाए और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।
लोकसभा चुनाव में भाजपा को छह सीटों का नुकसान उठाना पड़ा और पिछले लोकसभा चुनाव में 18 सीटें जीतने वाली भाजपा इस बार 12 पर सिमट गई। लोकसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए शुभेंदु अधिकारी भी लोगों के निशाने पर हैं क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि टिकट बंटवारे में शुभेंदु अधिकारी को काफी तवज्जो दी गई थी।
लोकसभा चुनाव में भी टीएमसी ने राज्य में शानदार प्रदर्शन करते हुए 29 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। साथ ही हाल ही में बंगाल में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में भी टीएमसी ने जीत दर्ज की। इसके बाद से ही शुभेंदु अधिकारी टीएमसी पर खासे हमलावर हैं।
बता दें कि हाल ही में शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव और हालिया उपचुनाव में 50 लाख हिंदुओं को वोट नहीं देने दिया गया।
उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में लोकतंत्र मर चुका है। अधिकारी ने एक पोर्टल भी लॉन्च किया है, जिस पर वो लोग पंजीकरण कर सकते हैं, जिन्हें वोट नहीं देने दिया गया। शुभेंदु अधिकारी ने इन लोगों के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का भी ऐलान किया है।