न्यूज़ डेस्कआंध्रप्रदेश में आज टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू का सीएम के रूप में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हो गया। इस समारोह में जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पधारे थे वही पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी वहां पहुंचे थे।
खसकर अमित शाह तो रात में हो वहां पहुँच गए थे ताकि केंद्र सरकार से लेकर राज्य की सरकार को दुसरतुस्थ किया जा सके। बता दें कि केंद्र में जो मोदी की नयी सरकार बनी है उसमे जदयू और टीडीपी की बड़ी भूमिका है।
चन्द्रबाबू की शपथ के दौरान एक बड़ी घटना घट गई। अब इस घटना की हर जगह चर्चा हो रही है। दरअसल, नायडू के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर बैठे गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन के ऊपर बुरी तरह भड़क गए और उन्हें ‘चेतावनी’ देते हुए नजर आ रहे हैं। जिसका अब 18 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी ज्वाइन कर लिया था। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें चेन्नई दक्षिण से चुनावी मैदान में उतारा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं अन्नामलाई भी कोयम्बटूर से अपनी सीट नहीं बचा पाए थे।
20 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि सौंदरराजन मंच पर बैठे शाह से बात करती हैं और आगे निकल जाती हैं। इसके बाद शाह उन्हें वापस बुलाते हैं और कुछ समझाइश देते नजर आ रहे हैं। बीजेपी के प्रदेश सोशल मीडिया सेल के उपाध्यक्ष कार्तिक गोपीनाथ की तरफ से वीडियो भी शेयर किया गया है।
वह लिखते हैं, ‘यह अमित शाह जी की तरफ से तमिलिसाई अक्का को कड़ी चेतावनी जैसा लगता है, लेकिन सार्वजनिक चेतावनी की वजह क्या हो सकती है? सार्वजनिक रूप से गैर जरूरी बयान देना?’