न्यूज़ डेस्क
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरबिंद केजरीवाल अब इस्तीफा देंगे। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा कर दी है। अभी दो दिन पहले ही केजरीवाल जमानत पर तिहाड़ कल से बहार आये हैं। वे दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी हैं। लेकिन सबसे बड़ी बात है कि केजरीवाल के बाद अगला सीएम कौन होगा ?
चर्चा होने लगी है कि अरविंद केजरीवाल की जगह अब आतिशी सीएम बन सकती हैं। गोपाल राय का नाम भी चर्चा में है। वहीं, सौरभ भारद्वाज का नाम भी सामने आ रहा है।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में जमानत पर बाहर आए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफे का एलान कर दिया है। आप दफ्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं आज से दो दिन के बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा। मैं तब तक मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा, जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती कि केजरीवाल ईमानदार है। दिल्ली की जनता के आदेश के बाद ही मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा।’ उन्होंने कहा कि मैं और मनीष सिसोदिया जनता के बीच जाएंगे। दिल्ली विधानसभा भंग नहीं होगी। मेरी जगह कोई और सीएम होगा। अगला सीएम चुनने के लिए विधायक दल की बैठक होगी। इसमें सीएम पर फैसला लिया जाएगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘इन्होंने एक और नया फॉर्मूला बनाया है जहां जहां ये चुनाव हारे वहां-वहां के मुख्यमंत्री पर फर्जी केस करके गिरफ्तार कर लो और उसकी सरकार गिरा दो। इन्होंने सिद्धारमैया, पिनाराई विजयन, ममता दीदी पर केस कर रखें हैं। ये एक विपक्ष के मुख्यमंत्री को नहीं छोड़ते सभी पर फर्जी केस करके जेल में डालते हैं और सरकार गिरा देते हैं।’