अमिताभ बच्चन अपने प्रसिद्ध टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में न सिर्फ कई ज्ञान भरी बातें बताते हैं बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ के भी कई किस्से सभी को सुनते हैं।अभी हाल में एक एपिसोड में बिग बी ने कंटेस्टेंट के सामने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया कि कैसे उनकी और जया बच्चन के बीच रोमांस शुरू हुआ ।किसने प्रपोज किया और शादी से पहले वह जया को क्या कह कर बुलाते थे।
हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट काजोल ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि आप शादी से पहले जया जी को क्या कह कर बुलाते थे और शादी के बाद क्या कह कर बुलाते हैं ?इस पर बिग बी ने बताया कि जो उनका नाम था, वही कहकर बुलाते थे।इसपर कंटेस्टेंट ने पूछा कि आप शादी से पहले से उन्हें जया जी बोलते हैं, तो बिग बी ने बताया कि उन्होंने जया के नाम में जी शादी के बाद लगाना शुरू किया क्योंकि वह पत्नी का रिस्पेक्ट करते हैं।
इसके बाद जब कंटेस्टेंट ने बिग बी से पूछा की शादी के लिए पहले प्रपोज किसने किया था तो अमिताभ बच्चन ने बताया कि हम ऐसे ही मिलते जुलते थे।हमारा एक झुंड था।सब आपस में मिलते थे,घूमते थे। एक फिल्म थी जो हम हमने और जया जी ने साथ में की थी। उस फिल्म का नाम जंजीर था। बिग बी ने बताया कि वह और उनकी टोली अक्सर ऐसा कहती थी कि अगर फिल्म जंजीर हिट हो गई तो वह कुछ स्पेशल करेंगे।फिल्म हिट हुई तो सभी ने इस फिल्म की सक्सेस पार्टी मनाने के लिए लंदन जाने का प्लान बनाया।इस प्लान के बावत जब इन्होंने अपने घर में बताया तो इनके पिता हरिवंश राय बच्चन जी ने उनके समक्ष एक शर्त रखी दी ।शर्त यह थी कि बिग बी जया के साथ लंदन जाएंगे जब पहले दोनों की शादी हो जाएगी। इसके बाद दोनों ने परिवार वालों की सहमति से जल्दी-जल्दी शादी की और शादी के बाद पूरे ग्रुप के साथ फिल्म की सक्सेस पार्टी के साथ ही हनीमून मनाने लंदन चले गए।